नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी नगर पालिका पर निठोरा गांव के किसानों ने संगीन आरोप लगाया है. किसानों का आरोप है कि उनके खेतों के आसपास अवैध रूप से कूड़ा डाला जा रहा है. इससे नुकसान ये होगा कि उनके खेतों के ऊपर पक्षी उड़ने लगेंगे, जो खेतों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए किसानों ने आज नगर पालिका की करीब 10 गाड़ियों का उस समय विरोध कर दिया, जब वे कूड़ा डालने के लिए यहां आई थी.
नगर पालिका कर्मियों का आरोपों से इनकार
मौके पर पहुंचे नगर पालिका कर्मी ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने गड्ढा भरने के लिए उन्हें यहां आने के लिए कहा था. उनसे कहा गया था कि जंगल में एक गड्ढा है, जिसे भरने के लिए यहां पर कूड़ा डाल दिया जाए, लेकिन विरोध होने के बाद नगरपालिका की टीम वापस लौट रही है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली के सभी स्टेशनों पर लगेगा ब्रेल लिपि में नक्शा, आनंद विहार स्टेशन से शुरूआत
गाजियाबाद में किसानों द्वारा तीन तरह का विरोध
एक तरफ गाजीपुर बॉर्डर पर लगातार किसान आंदोलन चल रहा है. जिसका असर देश पर पड़ रहा है. वहीं बम्हेटा इलाके में भी जमीन के मुआवजे को लेकर किसान लगातार विरोध कर रहे हैं. तो वहीं निठोरा गांव में पहले से ही किसानों का विरोध मुआवजे को लेकर चल रहा है और उस बीच नगरपालिका का विरोध भी शुरू हो गया है. जाहिर है किसानों द्वारा अलग-अलग मोर्चों पर व्यापक स्तर पर विरोध जाहिर किया जा रहा है.