नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों की वापसी और MSP की गारंटी की मांग को लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन करीब दो महीने से जारी है. किसान साफ कर चुके हैं कि जब तक कानूनों की वापसी नहीं होगी, तब तक किसानों की दिल्ली से अपने गांवों को घर वापसी भी नहीं होगी.
गणतंत्र दिवस पर किसान संगठनों ने ट्रैक्टर मार्च निकालने का एलान किया है. ट्रैक्टर मार्च को लेकर किसानों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
पढ़ें- किसान परेड: चिल्ला बॉर्डर पर स्टंट के दौरान हादसा, ट्रैक्टर पलटा
इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंची. इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों से बात की. किसानों का कहना है कि ट्रैक्टर रैली के जरिए सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की जाएगी, ताकि सरकार तीनों कृषि कानून वापस ले.