नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के करीब 25 गांवों के दिल्ली मेरठ-एक्सप्रेस-वे से प्रभावित किसानों ने 9 अगस्त को मोदी नगर क्षेत्र में महापंचायत का ऐलान किया हुआ है, जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे. ऐसे में महापंचायत को सफल बनाने के लिए भारतीय किसान यूनियन के नेता और रालोद से चुने गए जिला पंचायत सदस्य गाजियाबाद के विभिन्न गांवों का दौरा कर रहे हैं, जो कि किसानों से अधिक से अधिक संख्या में महापंचायत में ट्रैक्टरों के साथ शामिल होने की अपील कर रहे हैं.
शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजवीर सिंह, भोजपुर ब्लॉक के अध्यक्ष कुलदीप त्यागी, जिला महासचिव राम अवतार त्यागी और जिला पंचायत सदस्य अमित त्यागी सरना सहित भारतीय किसान यूनियन के विभिन्न पदाधिकारियों ने गाजियाबाद के तलहैटा, मछरी, फजलगढ़, भोजपुर, अमराला, भटजन,पलौता, शकूरपुर शहीद विभिन्न क्षेत्रों में घूमते हुए गांव वासियों से महापंचायत में भाग लेने का आह्वान किया है.
हालांकि, अपनी मांगों को लेकर किसान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मेरठ मंडल के कमिश्नर और गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना से भी मिल चुके हैं. ऐसे में कोई हल न निकलता देख एक बार फिर किसानों ने 9 अगस्त को महापंचायत का ऐलान किया है.
इसे भी पढ़ें: जंतर-मंतर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए राहुल और विपक्षी नेता
इसे भी पढ़ें: निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात, ट्रेन के जरिए किसान कर सकते हैं दिल्ली कूच