नई दिल्ली/गाजियाबाद : आगामी 26 अक्टूबर को किसान हर जिले में जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे. महंगाई और लखीमपुर खीरी के मुद्दे का जिक्र होगा. इसके अलावा रास्ता रोकने को लेकर भी किसान अपनी बात जिलाधिकारी के सामने रखेंगे. इसके लिए गाजीपुर बॉर्डर पर रणनीति तैयार की गई है.
किसानों ने आज एक बार फिर अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि रास्ता किसानों ने नहीं रोका है. यही नहीं रास्ता रोकने के मुद्दे पर आज दिल्ली पुलिस के साथ राकेश टिकैत की वार्ता भी हुई. आपको बता दें पिछले 3 दिनों से गाजीपुर बॉर्डर पर रास्ता रोकने के मामले पर घमासान मचा हुआ है, जिसमें राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर लगे हुए दिल्ली पुलिस के बैरिकेड पर अपनी मांग भी लिख दी थी. उन्होंने मामले में सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए सरकार से रास्ता खोलने की अपील की थी.
ये भी पढ़ें : गाजीपुर बॉर्डर: आर्यन खान का नाम लिए बगैर राकेश टिकैत ने ड्रग्स मामले पर दिया बड़ा बयान
किसानों से जब बात की गई तो उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में जवाब देने के लिए तैयारी किसानों ने कर रखी है. राकेश टिकैत ने पहले ही कहा है कि उनके वकील सुप्रीम कोर्ट में आगामी 7 दिसंबर को होने वाली सुनवाई पर जवाब दाखिल करेंगे. बार-बार किसान नेता यही कहते हैं कि उन्होंने रास्ता नहीं रोका है. अगर उन्हें दिल्ली जाने दिया जाए तो वह यहां से तुरंत चले जाएंगे. इसके लिए बैरिकेट्ड हटना जरूरी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप