नई दिल्ली/गाजियाबाद: संयुक्त किसान मोर्चा के रेल रोको आंदोलन के आह्वान पर आज मोदीनगर के रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में किसान सुबह से ही इकट्ठे थे. लेकिन दोपहर 3 बजे तक स्टेशन पर किसी भी ट्रेन के नहीं आने के बाद किसान मोदीनगर उप जिलाधिकारी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए घर लौट गए हैं. इस दौरान किसानों का कहना है कि वह एक बार फिर आगे की रणनीति बनाएंगे.
यह भी पढ़ें: मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर किसानों ने रोकी उत्कल एक्सप्रेस
ईटीवी भारत को भारतीय किसान यूनियन के गाजियाबाद जिला प्रभारी जय कुमार मलिक ने बताया कि पता नहीं सरकार ने रेल को कहां रोक लिया है. इसलिए स्टेशन रेल तो आई नहीं है. इसलिए अब उन्होंने अपने आंदोलन को खत्म करते हुए सरकार को मैसेज दिया है कि वह सभी रेल चलाएं. इसके साथ ही उपजिलाधिकारी को उन्होंने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है.
यह भी पढ़ें: बोले किसान, दबाव में सरकार ने ट्रेनों को स्टेशन पर आने से रोका
उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
एसपी देहात ईराज रजा ने बताया कि आज के आंदोलन में सबसे अच्छी बात रही कि किसानों ने शांतिपूर्ण ढंग से अपना आंदोलन किया है. उन्होंने सुबह किसानों से वार्ता कर 4 बजे तक का समय दिया था, लेकिन उससे पहले ही किसान उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर चले गए हैं. इस दौरान किसी भी तरीके से कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ी है.