नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसानों ने उत्तराखंड की घटना पर शोक जाहिर करते हुए कहा, संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा पीड़ितों के लिए हर संभव मदद की जाएगी. उत्तराखंड में मौजूद किसानों को इस विषय में अवगत करा दिया गया है. किसान नेताओं ने कहा कि सभी गांव में पता किया जा रहा है कि, किसी किसान को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचा है.
राशन भेजने को तैयार
किसानों ने साफ कर दिया है, कि अगर जरूरत पड़ेगी तो उस हिसाब से राशन की व्यवस्था भी करवाने के लिए किसान पूरी तरह से तैयार हैं. त्रासदी के बारे में जानने के बाद उनके नेता राकेश टिकैत ने मंच से भी हरियाणा में हो रही सभा में शोक प्रकट किया. अगर बाढ़ का पानी हरिद्वार की तरफ जाता है, तो बिजनौर के आसपास की फसलों को भी नुकसान हो सकता है. इसलिए बिजनौर और उसके आसपास हो रही प्रशासन की मदद के लिए वह उनका शुक्रिया अदा करते हैं.
यह भी पढ़ें:- गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे हरीश रावत, बोले- उत्तराखंड त्रासदी पर लगातार बनी हुई है नजर
दोनों प्रदेश के किसानों से संपर्क
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसानों से किसान नेता लगातार संपर्क में है. गांव-गांव में यह पता किया जा रहा है कि किसी जगह के किसान मिसिंग तो नहीं है. जिससे उनके बारे में आगे की जानकारी जुटाई जा सके. किसान नेताओं का कहना है कि कुछ जानकारियां उनके पास पहुंची है, लेकिन अभी साझा नहीं कर रहे हैं. क्योंकि थोड़ा इंतजार करने के बाद प्रशासन को उसके बारे में अवगत कराएंगे.