नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजीपुर बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों ने पास के कौशांबी थाने में बीजेपी के 2 विधायकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. किसानों का आरोप है कि साहिबाबाद के बीजेपी विधायक सुनील शर्मा और लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गुरुवार शाम धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों से मारपीट की थी. जिससे माहौल खराब हो गया. पुलिस ने तहरीर ले ली है और मामले की जांच में जुटी हुई है. इन आरोपों के जवाब में लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने राकेश टिकैत पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है तो वहीं साहिबाबाद के बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने कहा है कि राकेश टिकैत गिरफ्तारी से बचने के लिए गलत तरह की हरकतें कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस की अपील, हिंसा से जुड़े वीडियो कराएं उपलब्ध
FIR नहीं तो 5 बजे के बाद दिखाएंगे
किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर कल शाम तक FIR नहीं हुई तो 5 बजे के बाद किसान उस पर आगे की रणनीति तैयार करेंगे. माना जा रहा है कि किसान भारी संख्या में थाने का घेराव कर सकते हैं.