नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसान आंदोलन का आज 100वां दिन पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार को केएमपी एक्सप्रेसवे पर अपना विरोध जताते हुए टोल प्लाजा को फ्री करने की घोषणा की थी. ऐसे में जनपद गाजियाबाद के दुहाई गांव में पड़ने वाले इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर किसान पहुंचने शुरू हो गए हैं. किसानों ने टोल प्लाजा को फ्री कर दिया है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रभारी जय कुमार मलिक से खास बातचीत की.
ये भी पढ़ें:-किसान आंदोलन के 100 दिन, किसानों ने कुंडली में जाम किया एक्सप्रेसवे
ये भी पढ़ें:-दिल्ली का अब अपना शिक्षा बोर्ड होगा, केजरीवाल ने कैबिनेट बैठक के बाद किया एलान
पेरीफेरल पर वाहनों को टोल फ्री किया
ईटीवी भारत को भाकियू के जिला प्रभारी जय कुमार मलिक ने बताया कि उन्होंने टोल टैक्स को फ्री कर दिया है. अब वह 4 बजे तक टोल टैक्स फ्री रखते हुए इस्टर्न पेरीफेरल से वाहनों को नहीं जाने देंगे. साथ ही इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से आ रहे वाहनों को टोल फ्री करके जाने दिया जाएगा.
12 बजे तक किसानों की संख्या कम
जय कुमार मलिक ने आगे कहा कि इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर किसानों का आना शुरू हो गया है और अब से कुछ देर में यहां पर काफी संख्या में किसान इकट्ठा हो जायेंगे.