नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली सहारनपुर रोड (Delhi Saharanpur Road) के पास लोनी के मंडोला इलाका. यहां के किसान पिछले पांच साल से लगातार मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि आज के दिन इस आंदोलन को पूरे पांच साल हो गए हैं. आवास विकास ने मंडोला की जमीन अधिग्रहित की (Awas Vikas acquired Mandola's land) थी, जिस पर मंडोला आवास विकास योजना बना दी गई.
जिसके बाद मुआवजे (Farmers demanding compensation) की मांग काे लेकर किसानों ने दिल्ली सहारनपुर रोड को जाम (Farmers blocked Delhi Saharanpur road) कर दिया. जिसके बाद ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी. किसानों का आरोप है कि उनको उचित मुआवजा नहीं दिया गया.
इसे भी पढ़ेंः बुजुर्ग बेबस पिता की गुहार, बेटे को वापस लाने वाले को देगा 20 हजार का इनाम
लगातार कई बार किसानों ने आवास विकास का दफ्तर भी घेरा और बड़ा प्रदर्शन भी किया, लेकिन अब तक समाधान नहीं निकला. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में बीजेपी की सरकार नहीं थी तब भी उन्हें आश्वासन दिया गया था, मगर सरकार बनने के बाद समाधान नहीं निकल पाया. दिल्ली सहारनपुर रोड से बागपत की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को दूसरी तरफ के हिस्से पर डायवर्ट करना पड़ा.
एक तरफ कृषि कानून और एमएसपी की मांग को लेकर चल रहे किसानों के आंदोलन को एक साल पूरा हो गया, तो वहीं मुआवजे की मांग पर अड़े किसानों का यह प्रदर्शन भी स्थानीय लोगों की बड़ी मुश्किल बना हुआ है. आए दिन किसान या तो यहां जाम लगा देते हैं, या फिर आवास विकास का दफ्तर घेर लेते हैं. आज भी जाम लगाने से ट्रैफिक बुरी तरह से प्रभावित हुआ.बागपत जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई है. मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने किसानों को समझाया बुझाया. इस बीच जाम लगा रहा.