ETV Bharat / city

कोरोना काल में अमरूद की फसल लगाने वाले किसान को उठाना पड़ा नुकसान - Ghaziabad farmer

ईटीवी भारत को अमरुद की फसल लगाने वाले किसान लालू ने बताया कि इस बार लॉकडाउन की वजह से उनको अमरूद की फसल में नुकसान उठाना पड़ा है. जिसमें उनको फायदे की बजाय नुकसान हुआ है.

Farmer who planted guava crop in Corona period got loss
स्पेशल: कोरोना काल में अमरूद की फसल लगाने वाले किसान को उठाना पड़ा नुकसान
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 10:10 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना काल के चलते किए गए लाॅकडाउन से उद्योग धंधे, कारोबार सहित किसानों को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. लॉक डाउन की वजह से उनकी मौसमी फल सही लागत में नहीं बिक पाई है. इसीलिए उनको नुकसान उठाना पड़ा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने अमरूद फसल की लगाने वाले किसान से की खास बातचीत

किसान को उठाना पड़ा नुकसान
ईटीवी भारत को किसान लालू ने बताया कि वह काफी वर्षों से अमरूद का बाग लगाते आ रहे हैं. किसान ने बताया कि इस बार बरसात की वजह से अमरूद की फसल पूरी तरह नहीं लग पाई है और जो लगी है, उसको कीड़ों से नुकसान पहुंचा है.अमरूद की थोड़ी हुई पैदावार को कीड़ो से पहुंचा नुकसानकिसान लालू ने बताया कि लाॅकडाउन की वजह से उनकी अमरूद की फसल मंडियों में नहीं पहुंच पाई है. जिसकी वजह से उनके अमरुद खराब हो गए थे. किसान का कहना है कि और अगर पिछले सालों की बात की जाए तो उनका काम बहुत ही अच्छा होता था. वह जिस मंडी में चाहे वहां अमरूद बेच लेते थे. लेकिन इस बार लॉक डाउन की वजह से उनको नुकसान उठाना पड़ा है. अमरूद की फसल में लाभ ना होने से मजबूरी में घर को चलाने के लिए उनको दूसरा काम करना पड़ेगा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना काल के चलते किए गए लाॅकडाउन से उद्योग धंधे, कारोबार सहित किसानों को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. लॉक डाउन की वजह से उनकी मौसमी फल सही लागत में नहीं बिक पाई है. इसीलिए उनको नुकसान उठाना पड़ा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने अमरूद फसल की लगाने वाले किसान से की खास बातचीत

किसान को उठाना पड़ा नुकसान
ईटीवी भारत को किसान लालू ने बताया कि वह काफी वर्षों से अमरूद का बाग लगाते आ रहे हैं. किसान ने बताया कि इस बार बरसात की वजह से अमरूद की फसल पूरी तरह नहीं लग पाई है और जो लगी है, उसको कीड़ों से नुकसान पहुंचा है.अमरूद की थोड़ी हुई पैदावार को कीड़ो से पहुंचा नुकसानकिसान लालू ने बताया कि लाॅकडाउन की वजह से उनकी अमरूद की फसल मंडियों में नहीं पहुंच पाई है. जिसकी वजह से उनके अमरुद खराब हो गए थे. किसान का कहना है कि और अगर पिछले सालों की बात की जाए तो उनका काम बहुत ही अच्छा होता था. वह जिस मंडी में चाहे वहां अमरूद बेच लेते थे. लेकिन इस बार लॉक डाउन की वजह से उनको नुकसान उठाना पड़ा है. अमरूद की फसल में लाभ ना होने से मजबूरी में घर को चलाने के लिए उनको दूसरा काम करना पड़ेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.