दिल्ली/गाजियाबाद: गाजीपुर बॉर्डर आंदोलन समिति के प्रवक्ता और सदस्य जगतार सिंह बाजवा ने बयान जारी कर कहा कि पुलिस किसानों को नोटिस भेजकर डराने का प्रयास कर रही है, लेकिन किसान नोटिसों से डरने वाला नहीं है. जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि आंदोलन से संबंधित मुकदमों की पैरवी करने के लिए गाजीपुर बॉर्डर आंदोलन समिति की ओर से अधिवक्ताओं का पैनल तैयार किया जा रहा है.
गाजीपुर किसान मोर्चा की ओर से जेल में बंद आंदोलनकारियों की जमानत कराई जाएगी. बाजवा ने कहा कि किसी भी किसान को नोटिस मिले तो वह तत्काल गाजीपुर किसान मोर्चा को सूचित करे. किसान मोर्चा की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक 14 फरवरी को किसान पुलवामा के शहीदों और किसान शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकालेंगे.
उसके बाद आंदोलन के सभी मोर्चों पर 16 फरवरी को किसान नेता चौधरी छोटूराम की जयंती मनाई जाएगी. 18 फरवरी को 12 बजे से 4 बजे तक रेल रोको कार्यक्रम का आव्हान किया गया है. किसान नेताओं की ओर से सभी कार्यक्रमों के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की गई है.
जगतार सिंह बाजवा ने कहा शुक्रवार से तराई क्षेत्र से किसानों की संख्या आंदोलन स्थल पर बढ़ना शुरू हो जाएगी. किसान नेता और गाजीपुर किसान आंदोलन कमेटी के सदस्य तेजिंदर सिंह बिर्क ने संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से होने वाले आगामी कार्यक्रमों की जानकारी किसानों को देकर कार्यक्रम को शांति पूवर्क सफल बनाने की अपील की है.
यह भी पढ़ेंः-बुराड़ी ट्रैक्टर रैली हिंसा: तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े