नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद और दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के बीच से आज दूसरी बुरी खबर आई है. यूपी गेट पर स्थित शौचालय के भीतर कश्मीर सिंह नाम के किसान का शव लटका हुआ मिला. कहा जा रहा है कि किसान ने आत्महत्या की है. आत्महत्या के कारण साफ नहीं हो पाए हैं. कश्मीर सिंह के शव को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शौचालय से बाहर निकाला. कश्मीर सिंह बिलासपुर के रहने वाले थे. जिनकी उम्र करीब 70 वर्ष थी. बताया जा रहा है कि कश्मीर सिंह ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है. इसमें लिखा है कि जहां मैंने शरीर छोड़ा है वहीं मेरा अंतिम संस्कार किया जाए.
कल 57 वर्षीय गलतान सिंह की हुई थी मृत्यु
24 घंटे में किसानों के लिए यह दूसरी दुखद खबर आई है. क्योंकि कल भी गाजीपुर बॉर्डर पर 57 वर्षीय किसान की सर्दी के चलते मौत हो गई थी. अभी उस दुख से किसान उबर भी नहीं पाए थे, कि सुबह होते ही 70 वर्षीय कश्मीर सिंह की मौत की खबर से कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल की बात कह रही है.
किसानों का कहना है कि कश्मीर सिंह अपने सुसाइड नोट मे जो लिख कर गए हैं, वह पूरा किया जाएगा. इस जगह का नाम कश्मीर सिंह के नाम से रखा जाएगा और साथ ही उनके अंतिम संस्कार का प्रयास भी धरनास्थल पर ही किया जाएगा. हालांकि इसके लिए अभी प्रशासन की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है. वहीं किसानों का यह भी कहना है कि शहीद किसानों की आत्माओं को तभी शांति मिल पाएगी, जब सरकार कृषि कानून वापस लेगी, यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी.