ETV Bharat / city

उधार का रुपया मांगना किसान को पड़ा महंगा, आज जंगल में मिली लाश - उधार का पैसा मांगने पर किसान की हत्या

गाजियाबाद में शुक्रवार से लापता किसान की जंगल में हाथ पैर बंधी लाश मिली. पुलिस जांच में जुटी.

farmer dead body found
जंगल में मिली लाश
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 12:34 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक किसान ने कुछ लोगों को 4 लाख रुपये उधार दिया था और वही उधार देना उस किसान की मौत का कारण बन गया. मामला गाजियाबाद के भोजपुर इलाके का है. जहां पर आज एक किसान की लाश जंगल में हाथ पैर बंधी हुई हालत में मिली है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. मामले में उधारी का एंगल सामने आया है.

बता दें कि, गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के फरीद नगर का रहने वाला 55 वर्षीय बुजुर्ग किसान मेहराजुद्दीन शुक्रवार को संदिग्ध स्थिति में लापता हो गया था. इसके बाद से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. आज पुलिस को सूचना मिली की फरीद नगर के जंगलों में एक लाश मिली है. पुलिस ने लाश की पहचान मेहराजुद्दीन के रूप में की और परिजनों को इसकी सूचना दे दी. परिजनों का कहना है कि मेहराजुद्दीन का खेत जंगल के पास था जंगली पशुओं से खेत को बचाने के लिए वह खेत के पास में ही रह रहा था.

जंगल में हाथ पैर बंधी लाश मिली.

ये भी पढ़ें: किसानों से करोड़ों की ठगी कर फरार हुआ कमीशन एजेंट, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

वहीं, इस मामले में परिवार ने पुलिस को कुछ लोगों के नाम बताए हैं, जिनको मेहराजुद्दीन ने 4 लाख रुपये उधार दिये थे. परिजनों का आरोप है कि जब मेहराजुद्दीन अपना उधार का पैसा वापस मांगने लगा तो उसे जान से मारने की धमकी दी जाने लगी. उनका कहना है कि उधारी के चलते ही वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले में सभी पहलू की जांच की जा रही है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जब लाश मिली तो दोनों हाथ और पैर बंधे हुए थे.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक किसान ने कुछ लोगों को 4 लाख रुपये उधार दिया था और वही उधार देना उस किसान की मौत का कारण बन गया. मामला गाजियाबाद के भोजपुर इलाके का है. जहां पर आज एक किसान की लाश जंगल में हाथ पैर बंधी हुई हालत में मिली है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. मामले में उधारी का एंगल सामने आया है.

बता दें कि, गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के फरीद नगर का रहने वाला 55 वर्षीय बुजुर्ग किसान मेहराजुद्दीन शुक्रवार को संदिग्ध स्थिति में लापता हो गया था. इसके बाद से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. आज पुलिस को सूचना मिली की फरीद नगर के जंगलों में एक लाश मिली है. पुलिस ने लाश की पहचान मेहराजुद्दीन के रूप में की और परिजनों को इसकी सूचना दे दी. परिजनों का कहना है कि मेहराजुद्दीन का खेत जंगल के पास था जंगली पशुओं से खेत को बचाने के लिए वह खेत के पास में ही रह रहा था.

जंगल में हाथ पैर बंधी लाश मिली.

ये भी पढ़ें: किसानों से करोड़ों की ठगी कर फरार हुआ कमीशन एजेंट, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

वहीं, इस मामले में परिवार ने पुलिस को कुछ लोगों के नाम बताए हैं, जिनको मेहराजुद्दीन ने 4 लाख रुपये उधार दिये थे. परिजनों का आरोप है कि जब मेहराजुद्दीन अपना उधार का पैसा वापस मांगने लगा तो उसे जान से मारने की धमकी दी जाने लगी. उनका कहना है कि उधारी के चलते ही वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले में सभी पहलू की जांच की जा रही है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जब लाश मिली तो दोनों हाथ और पैर बंधे हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.