नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के जिला सरकारी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया. जिसके बाद अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. आरोप है कि पूर्व चिकित्सा अधीक्षक रविंद्र राणा का विदाई समारोह ऑपरेशन थिएटर में मनाया गया. जिसमें बकायदा पार्टी की गई.
इस बात का विरोध कुछ डॉक्टर्स ने भी किया है. लेकिन पार्टी मनाई जाती रही है. बताया जा रहा है कि जिस समय पार्टी मनाई जा रही थी, उस समय ऑपरेशन थिएटर के दूसरे हिस्से में ऑपरेशन चल रहा था. विदाई पार्टी के फोटो जमकर वायरल हो रहे हैं. मामले की शिकायत CMS को दी गई है और मामले की जांच की जा रही है.
'ऑपरेशन थिएटर या पार्टी हॉल'
मौजूदा सीएमएस अनुराग भार्गव ने कहा है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. शिकायत में कहा गया है कि ऑपरेशन थिएटर को पूरी तरह से पार्टी हॉल बना दिया गया. जहां पर केक काटने की भी व्यवस्था की गई थी. इन सभी बातों को वेरीफाई करके जल्द मामले में बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है.
वेंटिलेटर खराब होने का आया था मामला
शुक्रवार को एक मामला सामने आया था कि संजय नगर के सरकारी अस्पताल में वेंटिलेटर काम नहीं कर रहे हैं. इसके ठीक बाद ऑपरेशन थिएटर में पार्टी मनाए जाने का यह मामला दर्शाता है कि स्वास्थ्य व्यवस्थाएं वेंटिलेटर पर हैं. इनको ऑक्सीजन की आवश्यकता है. आखिर कब तक इसका खामियाजा आम मरीज भुगतते रहेंगे.