नई दिल्ली/गाजियाबाद: 2 महीने से गाजियाबाद से लापता हुए बिल्डर विक्रम त्यागी का कुछ पता नहीं है. परिवार और इलाके के लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. एक बार फिर विरोध जाहिर करने के लिए परिवार और इलाके के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला.
राजनगर एक्सटेंशन में ये कैंडल मार्च निकाला गया. विक्रम त्यागी के परिवार का आरोप है कि पुलिस की इस मामले में पूरी तरह से लापरवाही है. 2 महीने से ज्यादा बीत जाने पर भी पुलिस के हाथ खाली हैं, जबकि 2 महीने पहले ही विक्रम त्यागी की कार मुजफ्फरनगर से बरामद कर ली गई थी.
मामले की जांच एसटीएफ के हवाले है. स्थानीय पुलिस भी एसटीएफ को पूरी मदद कर रही है, लेकिन परिजनों का आरोप है कि अब तक जो भी हुआ है वो अंधेरे में तीर चलाने जैसा है.
हाल ही में एसटीएफ की तरफ से एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें दो संदिग्ध नजर आए थे. उन संदिग्धों तक भी पुलिस अब तक नहीं पहुंच पाई है.