नई दिल्ली/गाजियाबाद : शहर के खोड़ा इलाके में बीती रात एक नाबालिग लड़के की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में परिजनों ने गाजीपुर बॉर्डर से कुछ दूर नेशनल हाइवे 9 पर धरना प्रदर्शन किया. परिजनों का आरोप है कि लड़के की हत्या हुई है, जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबादः फंदे से लटकी मिली नाबालिग लड़के की लाश, भीड़ ने पुलिस की बाइक तोड़ी
वहीं हर पहलू की जांच का दावा करने वाली पुलिस का इस पूरे मामले पर कहना है कि अभी जांच चल रही है. लड़के की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें : उम्र 80 साल, चेहरे पर झुर्रियां और हाथ में मशाल, किसान आंदोलन में एक नजारा ऐसा भी
गौरतलब है कि बीते रात एक वीडियो सामने आया, जिसमें मृतक के परिजन और इलाके के लोग पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने इलाके में भारी पुलिस बल लगा दिया है.