ETV Bharat / city

मुरादनगर: सफाई सुपरवाइजर पर सभासद के परिवार ने लगाए अवैध उगाही के आरोप - Muradnagar Police Station

गाजियाबाद के मुरादनगर में नगरपालिका परिषद के कार्यवाहक सफाई सुपरवाइजर के साथ सभासद के परिजनों ने की मारपीट के विरोध में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सभी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए हैं.

The family members of the councilor beat up with the cleaning supervisor in Muradnagar, gaziabad
सफाई कर्मचारी
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 9:19 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर में नगरपालिका परिषद के कार्यवाहक सफाई सुपरवाइजर के साथ शनिवार सुबह हुई मारपीट के विरोध में सभी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए हैं. वहीं दूसरी ओर सभासद के बेटे ने कार्यवाहक सफाई सुपरवाइजर पर सफाईकर्मियों से अवैध उगाही करने का आरोप लगाया हैं.

सफाई सुपरवाइजर पर सभासद के परिवार ने लगाए अवैध उगाही के आरोप

सफाई कर्मचारियों से अवैध उगाही का आरोप

शनिवार सुबह नगर पालिका परिषद मुरादनगर के कार्यवाहक सफाई सुपरवाइजर के साथ नगरपालिका परिषद वार्ड नं 5 के सभासद के परिजनों ने की मारपीट के विरोध में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सभी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि जब तक आरोपी सभासद के रिश्तेदारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वह पूरे मुरादनगर क्षेत्र में साफ सफाई नहीं करेंगे.

वहीं दूसरी ओर मुरादनगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 5 के पूर्व सभासद और वर्तमान वार्ड नंबर 5 के सभासद कुसुम त्यागी के बेटे विकास त्यागी का कहना है कि नगर पालिका परिषद के कार्यवाहक सुपरवाइजर राजकुमार सफाई कर्मचारियों से अवैध उगाही करते हैं. इसी बात को लेकर उनके परिजनों और सुपरवाइजर के बीच लड़ाई हुई है.


कई बार सुपरवाइजर को हटाने की अपील

इसके साथ ही पूर्व सभासद का कहना है कि वह अपने वार्ड से कार्यवाहक सफाई सुपरवाइजर को हटाने के लिए काफी बार नगर पालिका अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन से शिकायत कर चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कार्यवाहक सफाई सुपरवाइजर को उनके वार्ड से नहीं हटाया गया है.

आला अधिकारियों से शिकायत

मुरादनगर नगरपालिका के पूर्व सभासद के आरोपों को लेकर जब ईटीवी भारत ने मुरादनगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान से बातचीत की. उनका कहना है कि पिछले 2 वर्षों से नगर पालिका परिषद में सभासद की ओर से कार्यवाहक सफाई सुपरवाइजर के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी गई है. ना ही कोई ऐसा मामला उनके संज्ञान में है और अगर सभासद को फिर भी यह लगता है कि मेरी ओर से इस मामले में कोई लापरवाही बरती गई है, तो उनको इस पूरे मामले को लेकर आला अधिकारियों या गाजियाबाद जिलाधिकारी से शिकायत करनी चाहिए थी. इसके साथ ही कार्यवाहक सफाई सुपरवाइजर के साथ हुई मारपीट को लेकर उनका कहना है कि इस पूरे मामले में नगर पालिका परिषद और कार्यवाहक सफाई की ओर से मुरादनगर पुलिस स्टेशन में तहरीर दे दी गई है. इस मामले की जांच होने के बाद ही सच सामने आ पाएगा.

दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर

इस पूरे मामले को लेकर जब ईटीवी भारत ने मुरादनगर थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह से बात की तो उनका कहना है कि इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी जा चुकी है, इस पूरे मामले की जांच के बाद ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर में नगरपालिका परिषद के कार्यवाहक सफाई सुपरवाइजर के साथ शनिवार सुबह हुई मारपीट के विरोध में सभी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए हैं. वहीं दूसरी ओर सभासद के बेटे ने कार्यवाहक सफाई सुपरवाइजर पर सफाईकर्मियों से अवैध उगाही करने का आरोप लगाया हैं.

सफाई सुपरवाइजर पर सभासद के परिवार ने लगाए अवैध उगाही के आरोप

सफाई कर्मचारियों से अवैध उगाही का आरोप

शनिवार सुबह नगर पालिका परिषद मुरादनगर के कार्यवाहक सफाई सुपरवाइजर के साथ नगरपालिका परिषद वार्ड नं 5 के सभासद के परिजनों ने की मारपीट के विरोध में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सभी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि जब तक आरोपी सभासद के रिश्तेदारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वह पूरे मुरादनगर क्षेत्र में साफ सफाई नहीं करेंगे.

वहीं दूसरी ओर मुरादनगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 5 के पूर्व सभासद और वर्तमान वार्ड नंबर 5 के सभासद कुसुम त्यागी के बेटे विकास त्यागी का कहना है कि नगर पालिका परिषद के कार्यवाहक सुपरवाइजर राजकुमार सफाई कर्मचारियों से अवैध उगाही करते हैं. इसी बात को लेकर उनके परिजनों और सुपरवाइजर के बीच लड़ाई हुई है.


कई बार सुपरवाइजर को हटाने की अपील

इसके साथ ही पूर्व सभासद का कहना है कि वह अपने वार्ड से कार्यवाहक सफाई सुपरवाइजर को हटाने के लिए काफी बार नगर पालिका अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन से शिकायत कर चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कार्यवाहक सफाई सुपरवाइजर को उनके वार्ड से नहीं हटाया गया है.

आला अधिकारियों से शिकायत

मुरादनगर नगरपालिका के पूर्व सभासद के आरोपों को लेकर जब ईटीवी भारत ने मुरादनगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान से बातचीत की. उनका कहना है कि पिछले 2 वर्षों से नगर पालिका परिषद में सभासद की ओर से कार्यवाहक सफाई सुपरवाइजर के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी गई है. ना ही कोई ऐसा मामला उनके संज्ञान में है और अगर सभासद को फिर भी यह लगता है कि मेरी ओर से इस मामले में कोई लापरवाही बरती गई है, तो उनको इस पूरे मामले को लेकर आला अधिकारियों या गाजियाबाद जिलाधिकारी से शिकायत करनी चाहिए थी. इसके साथ ही कार्यवाहक सफाई सुपरवाइजर के साथ हुई मारपीट को लेकर उनका कहना है कि इस पूरे मामले में नगर पालिका परिषद और कार्यवाहक सफाई की ओर से मुरादनगर पुलिस स्टेशन में तहरीर दे दी गई है. इस मामले की जांच होने के बाद ही सच सामने आ पाएगा.

दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर

इस पूरे मामले को लेकर जब ईटीवी भारत ने मुरादनगर थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह से बात की तो उनका कहना है कि इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी जा चुकी है, इस पूरे मामले की जांच के बाद ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.