नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मुरादनगर इलाके की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के बाहर का एक फोटो पोस्ट वायरल किया गया. जिसमें कहा गया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी यहां पर अवैध वसूली कर रही है, इसके बाद अधिकारी तुरंत हरकत में आ गए और जांच शुरू की गई. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री रक्षा मंत्रालय के अधीन आती है और यहां पर सुरक्षा काफी ज्यादा रहती है. बताया जा रहा है कि फोटो फर्जी था और किसी और राज्य का था, लेकिन उसे गाजियाबाद के मुरादनगर ट्रैफिक पुलिस का बताकर पुलिस को बदनाम करने की कोशिश की गई.
एसपी देहात नीरज कुमार का कहना है कि गाजियाबाद की ट्रैफिक पुलिस को फर्जी फोटो डालकर बदनाम करने की कोशिश की गई. इसमें मोदीनगर के युवक का हाथ है, जिस पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि हाल ही में मुरादनगर से एक और फर्जी वीडियो सामने आया था, जिसमें पुलिस को बदनाम करने की कोशिश की गई थी.