ETV Bharat / city

फर्जी एंटी कॉर्पोरेशन अधिकारी समेत 4 गिरफ्तार, ठगी में करते थे महिला का इस्तेमाल

फर्जी एंटी कॉर्पोरेशन अधिकारी समेत चार लोगों को मोदीनगर इलाके में गिरफ्तार किया गया है. ये एक महिला का इस्तेमाल कर अबतक लाखों की ठगी कर चुके हैं.

author img

By

Published : Oct 18, 2019, 6:45 PM IST

फर्जी एंटी कॉर्पोरेशन अधिकारी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर में लाखों का चूना लगाने वाले फर्जी एंटी कॉर्पोरेशन अधिकारी समेत चार को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग एक महिला का इस्तेमाल कर लोगों से ठगी करते थे.

गिरोह के सरगना समेत 4 गिरफ्तार

सीओ केपी सिंह ने बताया कि पिछले दिनों फर्जी एंटी कॉर्पोरेशन अधिकारी द्वारा मेरठ के व्यापारी को लाखों का चूना लगाने का मामला सामने आया था. पुलिस जांच में गिरोह के तार मोदीनगर से भी जुड़े पाए गए थे.

ऐसे किया पर्दाफाश

पुलिस ने एक फर्जी ग्राहक के जरिए बुने गए हनी ट्रैप में फंसाकर गिरोह के सरगना रविंदर सिंह तोमर (निवासी भोला रोड थाना टीपी नगर, मेरठ) के अलावा नवीन (निवासी शाहपुर बुलंदशहर), संजय सोलंकी (निवासी गुलावठी) और सुमन पत्नी सचिन (निवासी लड्डू वाली गली दा पैलेस, टीपी नगर, मेरठ) को गिरफ्तार किया है.

2015 में कराया था पंजीकरण

गिरोह के सरगना रविंदर तोमर ने बताया कि उसने एंटी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया नामक एक संस्था बनाई है. जो वर्ष 2015 में पंजीकृत कराई गई थी. संस्था में उसने कुछ अन्य लोगों को भी वेतन पर रखा था. पकड़ी गई महिला, पिछले वर्ष दिसंबर में संस्था में शामिल हुई थी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर में लाखों का चूना लगाने वाले फर्जी एंटी कॉर्पोरेशन अधिकारी समेत चार को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग एक महिला का इस्तेमाल कर लोगों से ठगी करते थे.

गिरोह के सरगना समेत 4 गिरफ्तार

सीओ केपी सिंह ने बताया कि पिछले दिनों फर्जी एंटी कॉर्पोरेशन अधिकारी द्वारा मेरठ के व्यापारी को लाखों का चूना लगाने का मामला सामने आया था. पुलिस जांच में गिरोह के तार मोदीनगर से भी जुड़े पाए गए थे.

ऐसे किया पर्दाफाश

पुलिस ने एक फर्जी ग्राहक के जरिए बुने गए हनी ट्रैप में फंसाकर गिरोह के सरगना रविंदर सिंह तोमर (निवासी भोला रोड थाना टीपी नगर, मेरठ) के अलावा नवीन (निवासी शाहपुर बुलंदशहर), संजय सोलंकी (निवासी गुलावठी) और सुमन पत्नी सचिन (निवासी लड्डू वाली गली दा पैलेस, टीपी नगर, मेरठ) को गिरफ्तार किया है.

2015 में कराया था पंजीकरण

गिरोह के सरगना रविंदर तोमर ने बताया कि उसने एंटी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया नामक एक संस्था बनाई है. जो वर्ष 2015 में पंजीकृत कराई गई थी. संस्था में उसने कुछ अन्य लोगों को भी वेतन पर रखा था. पकड़ी गई महिला, पिछले वर्ष दिसंबर में संस्था में शामिल हुई थी.

Intro:मोदीनगर थाना क्षेत्र में एक महिला को इस्तेमाल कर लोगों को फंसा कर लाखों लाखों रुपए का चूना लगाने वाले फर्जी एंटीक ऑपरेशन अधिकारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है Body:लाखों वसूलने वाले फर्जी एंटीक ऑपरेशन अधिकारी समेत चार गिरफ्तार

मोदी नगर थाने में आई थी प्रेस वार्ता के दौरान सीओ के पी सिंह ने बताया कि पिछले दिनों फर्जी एंटीक ऑपरेशन अधिकारी द्वारा मेरठ के एक व्यापारी से लाखों रुपए का चूना लगाने का मामला प्रकाश में आया है पुलिस जांच ही गिरोह के तार मोदीनगर से भी जुजुड़े पाए गए थे पुलिस ने एक फर्जी ग्राहक के जरिए बुने गए हनी ट्रैप में फंसा कर गिरोह के सरगना रविंदर सिंह तोमर निवासी भोला रोड थाना टीपी नगर मेरठ के अलावा नवीन निवासी शाहपुर बुलंदशहर संजय सोलंकी निवासी गुलावठी और सुमन पत्नी सचिन निवासी लड्डू वाली गली दा पैलेस टीपी नगर मेरठ शामिल है Conclusion:सीओ ने बताया कि पुलिस पूछताछ के गिरोह के सरगना रविंदर तोमर ने बताया कि उसे एंटी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया नामक एक स्थान बनाई हुई है जो वर्ष 2015 में पंजीकृत कराई गई थी संस्था में उसने कुछ अन्य लोगों को भी वेतन पर रखा था जिसमें पकड़े गई महिला ने पिछले वर्ष दिसंबर में संस्था में शामिल हुई थी सीओ ने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए लोगों से संस्था की आईडी प्रेस कार्ड चैनल आईडी दो पिस्टल दो कारतूस वाकी टॉपिक कार व अन्य सामान बरामद की है इसी दौरान मोदी नगर कोतवाल प्रभारी जितेंद्र यादव भी मौजूद रहे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.