नई दिल्ली/गाजियाबादः आबकारी विभाग ने गाजियाबाद में शराब के कुछ खुफिया ठिकानों पर रात भर छापेमारी की. इस दौरान अलग-अलग ठिकानों से टीम ने 37 लाख रुपए से अधिक कीमत की 10 हजार लीटर शराब बरामद की है. इनमें सबसे बड़ी खेप चंडीगढ़ से झारखंड ले जाई जा रही थी. इसके साथ ही टीम ने कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.
बता दें, एनसीआर इलाके में अवैध शराब को लेकर पुलिस और प्रशासन लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में गाजियाबाद में आबकारी विभाग ने बीती देर रात से अभियान चलाना शुरू किया. आबकारी विभाग की नजर लगातार दिल्ली से यूपी में शराब लाए जाने वाले लोगों पर भी है. दिल्ली से अवैध रूप से शराब ले जाने वालों की गिरफ्तारी समय-समय पर की जा रही है. आबकारी विभाग का कहना है की आगे भी ऐसी कार्रवाई होती रहेगी. अवैध शराब को लेकर सख्ती जारी है और किसी भी शराब तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ेंः स्पेशल स्टाफ ने किया सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, गिरोह के संचालक सहित 13 गिरफ्तार