नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोविड-19 वैश्विक महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 2 की घोषणा कर चुके हैं. लॉकडाउन को पूर्ण रूप से लागू करने की जिम्मेदारी पुलिस पर है. प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद पुलिस पूरी तैयारी के साथ अपने काम में जुटी हुई है. जगह-जगह पर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाई गई है.
इसी को लेकर ईटीवी भारत ने गाजियाबाद के कई इलाकों का जायजा लिया तो वहां पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई. जगह-जगह पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिसकर्मियों द्वारा वाहनों को चेक किया जा रहा है और पूछताछ के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है. हालांकि जो लोग अनावश्यक रूप से सड़कों पर आवागमन कर रहे हैं, उनको पुलिस द्वारा रोक कर घर वापस भेजा जा रहा है और घर में रहने की अपील की जा रही है, जिससे कि इस वैश्विक महामारी को संतुलित होने से रोका जा सकें.
बॉर्डर को पूरी तरह से सील किया गया है
गाजियाबाद से लगने वाले दिल्ली बॉर्डर को पूरी तरह से सील किया गया है और भारी पुलिस बल तैनात है. गाजियाबाद की कुछ ऐसी गलियां भी हैं जो कि गाजियाबाद के साथ-साथ दिल्ली में भी सम्मिलित हैं, ऐसी गलियों को चिन्हित कर पुलिस प्रशासन ने पूर्ण रूप से सील किया है. बता दें कि लॉकडाउन पहले 14 अप्रैल तक था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान देशव्यापी लोग गाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस व उनके साथ ही सोशल रिसर्च इन को लागू करने के लिए कई कदम उठा रहे हैं.