ETV Bharat / city

मानसून से पहले निर्माणाधीन नालों का काम निपटाने की कोशिश: निहारिका चौहान - गाजियाबाद में बारिश

मुरादनगर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान का कहना है कि मानसून आने से पहले नगर पालिका परिषद की ओर से निर्माणाधीन नालों के काम को निपटाने की कोशिशें की जा रही हैं.

ETV bharat talks to Niharika Chauhan, Executive Officer of Nagar Palika Parishad in Muradnagar
निहारिका चौहान
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 10:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश में मानसून दस्तक देगा. भयंकर गर्मी से त्रस्त हो रही जनता को जल्दी ही राहत मिलेगी, वहीं दूसरी ओर बरसात के मौसम शुरू होने से सड़कों पर जलभराव और गंदगी की वजह से जनता को परेशानी भी झेलनी पड़ती है. वहीं गाजियाबाद के मुरादनगर नगर पालिका परिषद की तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत ने नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान से बातचीत की.

ईटीवी भारत की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान से की बातचीत

ईटीवी भारत को मुरादनगर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने बताया कि मानसून से पहले उन्होंने 4 पॉइंट पर फोकस रखते अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसमें 1 जून से पहले से उन्होंने नालों की सफाई का अभियान चला रखा है. इसके साथ ही सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जो हमारे निर्माणाधीन नाले हैं, जो कि दो नगर पालिका परिषद की ओर से और एक एनसीआरटीसी की ओर से बनाया जा रहा है. वह जल्दी से जल्दी पूरा हो जाए, जिसके लिए उन्होंने 30 जून तक का टारगेट रखा है, क्योंकि अगर वह पूरा नहीं होगा तो जलभराव की स्थिति सामने आ सकती है.



निर्माणाधीन नालों का काम किया जाएगा पूरा

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने सफाई के लिए रोस्टर तैयार किया हुआ है, हाईवे से लेकर छोटे छोटे नालों की रेगुलर साफ सफाई हो रही है. सफाई करने वालों को नालियों की सफाई करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है, जहां तक वह उम्मीद करती हैं. इस बार मुरादनगर में जलभराव कहीं भी नहीं होगा.



मानसून में नहीं होने दी जाएगी परेशानी

अधिशासी अधिकारी का कहना है कि जो भी मुरादनगर क्षेत्र में निर्माणाधीन कार्य चल रहे हैं. उनको मानसून आने से पहले निपटाना एक चुनौती है. इसलिए उनकी पूरी कोशिश यही है कि मानसून आने से पहले वह नालों से संबंधित सभी निर्माण का कार्य पूरा कर लें.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश में मानसून दस्तक देगा. भयंकर गर्मी से त्रस्त हो रही जनता को जल्दी ही राहत मिलेगी, वहीं दूसरी ओर बरसात के मौसम शुरू होने से सड़कों पर जलभराव और गंदगी की वजह से जनता को परेशानी भी झेलनी पड़ती है. वहीं गाजियाबाद के मुरादनगर नगर पालिका परिषद की तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत ने नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान से बातचीत की.

ईटीवी भारत की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान से की बातचीत

ईटीवी भारत को मुरादनगर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने बताया कि मानसून से पहले उन्होंने 4 पॉइंट पर फोकस रखते अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसमें 1 जून से पहले से उन्होंने नालों की सफाई का अभियान चला रखा है. इसके साथ ही सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जो हमारे निर्माणाधीन नाले हैं, जो कि दो नगर पालिका परिषद की ओर से और एक एनसीआरटीसी की ओर से बनाया जा रहा है. वह जल्दी से जल्दी पूरा हो जाए, जिसके लिए उन्होंने 30 जून तक का टारगेट रखा है, क्योंकि अगर वह पूरा नहीं होगा तो जलभराव की स्थिति सामने आ सकती है.



निर्माणाधीन नालों का काम किया जाएगा पूरा

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने सफाई के लिए रोस्टर तैयार किया हुआ है, हाईवे से लेकर छोटे छोटे नालों की रेगुलर साफ सफाई हो रही है. सफाई करने वालों को नालियों की सफाई करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है, जहां तक वह उम्मीद करती हैं. इस बार मुरादनगर में जलभराव कहीं भी नहीं होगा.



मानसून में नहीं होने दी जाएगी परेशानी

अधिशासी अधिकारी का कहना है कि जो भी मुरादनगर क्षेत्र में निर्माणाधीन कार्य चल रहे हैं. उनको मानसून आने से पहले निपटाना एक चुनौती है. इसलिए उनकी पूरी कोशिश यही है कि मानसून आने से पहले वह नालों से संबंधित सभी निर्माण का कार्य पूरा कर लें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.