नई दिल्ली: कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार सऊदी अरब सरकार ने हज यात्रा को स्थगित कर दिया है, जिसे लेकर ईटीवी भारत ने पूर्व हाजियों से बात की. सऊदी अरब सरकार के हज और उमरा मामलों के मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि इस बार हज यात्रा पर सीमित ही हाजियों को हज करने की इजाजत दी जाएगी.
इसके साथ ही विदेशों से आने वाले हाजियों पर पाबंदी रहेगी, सिर्फ सऊदी अरब के अंदर ही रहने वाले लोगों को कुछ नियम और शर्तों के साथ हज करने की इजाजत दी जाएगी. सऊदी अरब सरकार के इस फैसले को किस तरीके से देखते हैं भारत के हाजी, इसी को लेकर ईटीवी भारत ने हाजियों से की खास बातचीत
'कोरोना को फैलने से रोका जा सकता है'
हज यात्रा को लेकर हाजी साबुद्दीन ने बताया कि सऊदी अरब सरकार ने इस बार हज यात्रा स्थगित करके बहुत अच्छा काम किया है, क्योंकि ऐसा करके कोरोना को फैलने से रोका जा सकता है. यह सरकार का अच्छा फैसला है.
'हज पर जाने का होता सबका मन'
वहीं, कुतुबुद्दीन ने बताया कि सऊदी सरकार इस्लाम का सेंटर है और वह जो भी फैसला लेते हैं, सोच समझ कर और सभी मुस्लिमों के हित में लेते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हज पर जाने का सब का मन होता है, लेकिन इस बार महामारी को देखते हुए सही फैसला लिया गया है, वह इससे संतुष्ट हैं.
'सऊदी सरकार का अच्छा फैसला'
इस पूरे मामले को लेकर हाजी मेहराजुद्दीन ने बताया कि इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए सऊदी अरब सरकार ने हज यात्रा को स्थगित किया है और सऊदी अरब सरकार जो करता है, वह बेहतर ही करता है.