ETV Bharat / city

'कोरोना को नियंत्रित करने के लिए केजरीवाल को लेनी चाहिए CM योगी से मदद' - दिल्ली में कोरोना

बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करनी चाहिए. जिससे बढ़ते कोरोना को लेकर कुछ समाधान निकाला जा सके.

ETV Bharat special talks with UP Health  Minister Atul Garg
स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 7:35 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली में लगातार भारी संख्या में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना से मौत के मामलों में भी बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है. दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 5 लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है. जबकि 40 हजार से अधिक कोरोना के सक्रिय मरीज है. वहीं गाजियाबाद में भी कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हर रोज करीब 200 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो रही है.

अरविंद केजरीवाल को लेनी चाहिए CM योगी से मदद


गाजियाबाद के अस्पताल दिल्ली के मरीज

ईटीवी भारत से बातचीत में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने कहा दिल्ली के अंदर जो कोरोना वायरस लहर आई है. उसका बड़ा प्रभाव दिल्ली से सटे इलाकों में पड़ा है. दिल्ली के अधिकतर कोरोना मरीज गाजियाबाद के विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं. जिसके चलते गाजियाबाद के अस्पताल दिल्ली के मरीजों का भी दबाव झेल रहे हैं.




'उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस नियंत्रित'

इसके साथ ही स्वास्थ राज्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करनी चाहिए. दिल्ली में मेडिकल संसाधनों की अगर कुछ आवश्यकता है, तो क्या पता शायद मुख्यमंत्री योगी द्वारा उसका समाधान निकाला जाए. उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित किया है. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री को यूपी के मुख्यमंत्री से बात करनी चाहिए कि क्या कारण रहा, जो उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस नियंत्रित रहा.



उन्होंने आगे कहा जब कोविड-19 की शुरुआत हुई थी, तब उत्तर प्रदेश में पर्याप्त मेडिकल संसाधन नहीं थे. लेकिन पिछले 8 महीने में मुख्यमंत्री की देख-रेख में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शक्तिशाली मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदेश सरकार ने खड़ा किया है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली में लगातार भारी संख्या में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना से मौत के मामलों में भी बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है. दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 5 लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है. जबकि 40 हजार से अधिक कोरोना के सक्रिय मरीज है. वहीं गाजियाबाद में भी कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हर रोज करीब 200 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो रही है.

अरविंद केजरीवाल को लेनी चाहिए CM योगी से मदद


गाजियाबाद के अस्पताल दिल्ली के मरीज

ईटीवी भारत से बातचीत में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने कहा दिल्ली के अंदर जो कोरोना वायरस लहर आई है. उसका बड़ा प्रभाव दिल्ली से सटे इलाकों में पड़ा है. दिल्ली के अधिकतर कोरोना मरीज गाजियाबाद के विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं. जिसके चलते गाजियाबाद के अस्पताल दिल्ली के मरीजों का भी दबाव झेल रहे हैं.




'उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस नियंत्रित'

इसके साथ ही स्वास्थ राज्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करनी चाहिए. दिल्ली में मेडिकल संसाधनों की अगर कुछ आवश्यकता है, तो क्या पता शायद मुख्यमंत्री योगी द्वारा उसका समाधान निकाला जाए. उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित किया है. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री को यूपी के मुख्यमंत्री से बात करनी चाहिए कि क्या कारण रहा, जो उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस नियंत्रित रहा.



उन्होंने आगे कहा जब कोविड-19 की शुरुआत हुई थी, तब उत्तर प्रदेश में पर्याप्त मेडिकल संसाधन नहीं थे. लेकिन पिछले 8 महीने में मुख्यमंत्री की देख-रेख में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शक्तिशाली मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदेश सरकार ने खड़ा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.