नई दिल्ली/गाजियाबाद: कड़ाके की सर्दी और लगातार दिल्ली एनसीआर में गिर रहे तापमान के बीच किसान आंदोलन जारी है. किसानों कि मांग है कि, केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को वापस ले और एमएसपी की गारंटी को लेकर कानून बनाए. किसानों को समर्थन देने के लिए राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे.
यें भी पढ़ें: किसान आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत
'अपनी अस्तित्व लड़ाई की लड़ रहे हैं किसान'
जयंत चौधरी ने कहा, किसान अपने घर परिवार को छोड़कर आए हैं. किसान अपनी मांगों का हल निकलने तक पीछे नही हटेंगे. किसान के लिए चुनौतियों का सामना करना कोई नई बात नहीं. किसान आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ने के लिए दिल्ली आएं है और मांगे पूरी होने बाद ही दिल्ली से वापिस लौटेंगे. किसानों की इस लड़ाई में राष्ट्रीय लोकदल का एक-एक कार्यकर्ता किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हुआ है. किसान कुर्बानी देना जानता है, देश की आजादी में भी किसानों ने अपनी कुर्बानी दी. किसान का बेटा ही आज सीमा पर खड़ा होकर देश की रक्षा कर रहा है और देश के लिए अपनी कुर्बानी देने के लिए तैयार है. केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन को कमजोर करने के लिए नए नए पैंतरे अपना रही है, लेकिन किसानों में हमेशा एकता बनी रहेगी. जब तक किसानों की मांगों का कोई हल नहीं निकलेगा तब तक राष्ट्रीय लोकदल का एक-एक कार्यकर्ता किसानों के साथ खड़ा रहेगा.