नई दिल्ली/गाजियाबाद: आज यानी 3 मार्च को विश्व वन्य जीव और वनस्पति दिवस मनाया जाता है. इस दिन वन्य जीव और वनस्पति को लेकर जनता में जागरूकता फैलाई जाती है और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए उनकी रूचि इसमें बढ़ाई जाती है.
ये भी पढ़ें:-MCD उपचुनाव: AAP का दबदबा बरकार, BJP साफ! कांग्रेस को संजीवनी
ये भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री की मां के लिए अभद्र भाषा की सिरसा ने की निंदा, BBC के खिलाफ कार्रवाई की मांग
पर्यावरण प्रेमी से खास बातचीत
इसी कड़ी में एक पर्यावरण प्रेमी जो जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर में रहते हैं. इस पर्यावरण प्रेमी ने वेस्ट सामग्री का इस्तेमाल करके उसमें पेड़ पौधे लगाया हैं. इन्होंने अपने पूरे घर को गार्डननुमा बना दिया है. जिससे पर्यावरण को बढ़ावा मिल सकें. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने इस पर्यावरण प्रेमी से खास बातचीत की.
कोरोना के लिये इम्यूनिटी बूस्टर पौधे
ईटीवी भारत को पर्यावरण प्रेमी शिव कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने घर में 15 साल से पेड़ पौधे लगाए हैं. जिसमें उन्होंने पेड़ पौधे लगाने के लिए अधिकतर वेस्ट सामग्री जैसे बेकार जींस की पेंट, प्लास्टिक की बोतलें, टूटे हुए नारियल के खोल, गिलास सहित बेकार कांच की बोतलों का इस्तेमाल किया है. इसके साथ ही कोरोना महामारी को देखते हुए उन्होंने अपने घर में इम्यूनिटी बूस्टर पेड़ पौधे भी लगाए हुए हैं.