नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर साहिबाबाद मंडी में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया, जिसका नेतृत्व नगर मजिस्ट्रेट ने किया. इस दौरान आठ वाहनों के चालान किए गए. साथ ही पांच वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए. वहीं कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में 3 लोगों को जेल भेजा गया.
चलाया गया अभियान
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के निर्देश पर विभाग के अधिकारियों द्वारा निरंतर रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. इस क्रम में आज जिला प्रशासन की तरफ से साहिबाबाद मंडी में बड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए नगर मजिस्ट्रेट यशवर्धन श्रीवास्तव के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान संचालित किया गया. चलाए गए अभियान के अंतर्गत 8 वाहनों के चालान किए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ पांच वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई गई. इसी के साथ साथ तीन लोगों के द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में उन्हें 151 में जेल भेजा गया है.
'आगे भी होगी कार्रवाई'
नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में ये अभियान संचालित किया गया, जिसमें पुलिस प्रशासन और मंडी के अधिकारी भी मौजूद रहे. नगर मजिस्ट्रेट ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर आगे भी निरंतर रूप से इसी तरह की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने अतिक्रमण करने वाले संस्थानों प्रतिष्ठानों और नागरिकों का आह्वान किया है कि वो खुद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें. अन्यथा की स्थिति में उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी.