नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में अपराध के मामले लगातार बढ़े हैं. कई एनकाउंटर भी हुए हैं. बुधवार को भी पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई. इसमें पॉश इलाके इंदिरापुरम में एलिवेटेड रोड के नीचे पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया है, जबकि दूसरा भाग निकला. घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश चंदन और उसका साथी इंदिरापुरम में किसी बड़ी डकैती की वारदात की प्लानिंग अंजाम देने यहां आए हैं.
गाजियाबाद सीओ अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि एलिवेटेड रोड पर पुलिस चेकिंग के दौरान एक बाइक पर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिये. पुलिस ने उनका पीछा किया. इसके बाद बदमाशों ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की. फायरिंग के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह गिर गया, जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद : 50 हजार का इनामी बदमाश सोनू डेढ़ा गिरफ्तार, हत्या समेत कई मामले दर्ज
पुलिस के मुताबिक, बदमाश चंदन पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. लूट और डकैती के मामलों में वह लगातार फरार चल रहा था. आरोपी चंदन से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि चंदन बिसरख का रहने वाला है. आशंका जताई जा रही है कि आरोपी किसी बड़ी ज्वेलरी शॉप को लूटने की प्लानिंग कर रहे थे. इसीलिए इंदिरापुरम पहुंचे थे. पुलिस को बदमाश चंदन ने बताया है कि वह जल्द अमीर बनना चाहता है. इसलिए उसने लूट के रास्ते को अपनाया है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबादः मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश गिरफ्तार, महिलाओं के साथ करता था झपटमारी
एलिवेटेड रोड के पास नहर और घनी झाड़ियां होने के चलते दूसरे बदमाश को भागने में कामयाबी मिली. फिलहाल पुलिस दूसरे बदमाश की भी तलाश कर रही है. उसके लिए पूरे इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है.