नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बुधवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ (Encounter between Ghaziabad Police and miscreants) में चार बदमाश घालय हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. इन बदमाशों ने हाल ही में गाजियाबाद के पॉश इलाके नेहरू नगर में व्यापारी की पत्नी और बेटी को बंधक बनाकर करीब 20 लाख की डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के नेहरू नगर इलाके का है, जहां 7 तारीख को एक व्यापारी के घर में बदमाश दाखिल हो गए थे. बदमाशों ने घर में मौजूद महिला और बेटी से मारपीट करके करीब 5 लाख कैश और 15 लाख रुपये के गहने लूट लिए थे. इसके बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी. बुधवार सुबह तड़के पुलिस को खबर मिली कि बदमाश किसी और बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए गाजियाबाद आए हुए हैं. पुलिस ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की, जवाब में 3 बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी, जवाबी कार्रवाई में सिहानी गेट पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें चार बदमाश घायल हो गए. जबकि दो बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: VVIP इलाके में बड़ी मुठभेड़, पुलिसकर्मी घायल, पकड़ा गया जिले का टॉप बदमाश
बदमाशों की पहचान राजकुमार उर्फ राजू, अमित भड़ाना उर्फ सोनू, फिरोज और सौगंध के रूप में हुई है. जो क्रमश: गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, उत्तराखंड के रूड़की और बदायूं का रहने वाले हैं. इनके पास से पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
वहीं इस मामले में आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. बदमाशों का पूर्व में भी कई अपराधिक रिकॉर्ड हैं और उन पर कई मुकदमे दर्ज हैं. यह घरों की रेकी करके वहां पर लूटपाट की वारदात अंजाम देते थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप