ETV Bharat / city

गाजियाबाद में बार-बार कट रही बिजली, कोरोना मरीजों की खतरे में जान

author img

By

Published : Jun 12, 2021, 10:35 PM IST

गाजियाबाद में बिजली सप्लाई बाधित होने से होम आइसोलेशन के मरीजों की जान खतरे में है. इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

etv bharat report electricity theft ghaziabad
बिजली सप्लाई बाधित होने से होम आइसोलेशन के मरीजों की खतरे में जान

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बिजली चोरों की वजह से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कुछ मरीजों की तो जान पर भी बनाई थी. ये चौंकाने वाली बात सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है और आनन-फानन में मामले की जांच के लिए बिजली विभाग ने विजिलेंस टीम का गठन किया है.

बिजली चोरों की वजह से बार-बार गयी बिजली

दरअसल बिजली विभाग को जानकारी मिली है, कि कुछ इलाकों में बिजली चोरों की करतूत की वजह से बिजली की सप्लाई बाधित हुई. गाजियाबाद में RWA के चेयरमैन ने भी आरोप लगाया है कि गाजियाबाद के कई इलाकों में हर आधे घंटे में बिजली की कटौती होती है, जिसके चलते होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की जान खतरे में आ जाती है, क्योंकि बिजली के बार-बार आने और जाने से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में फ्लकचुएशन हो सकता है, जिससे मरीज़ की जान भी खतरे में आ सकती है.

बिजली सप्लाई बाधित होने से होम आइसोलेशन के मरीजों की खतरे में जान
आरोप है कुछ इलाकों में बिजली की बार-बार कटौती का कारण ये था क्योंकि उन इलाकों में बिजली के तारों में कटिया डालकर बिजली चोरी हो रही थी. बिजली चोरी के ये आंकड़े भी उस समय के बताए जा रहे हैं, जब सबसे ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में थे.
इन इलाकों में हुई चोरी
जिन इलाकों में बिजली चोरी की सबसे ज्यादा शिकायत मिली है, उसमें अर्थला,हिंडन विहार,लाजपत नगर,साहिबाबाद,नंदग्राम,कैला भट्टा,सिहानी,नूर नगर मसूरी, खोड़ा और लोनी के भी कई इलाके शामिल हैं. ऐसे इलाकों की संख्या दर्जनों में है, जहां कोरोना काल में बिजली चोरी हुई है. जिस समय ये बिजली चोरी की गई उस समय हर इलाके में 100 के करीब मरीज होम आइसोलेशन में थे. बिजली विभाग का खुद मानना है कि उस समय बिजली विभाग के ज्यादातर कर्मचारी भी घर से ही काम कर रहे थे और फील्ड में नहीं जा रहे थे. बिजली विभाग के मुख्य अभियंता का कहना है कि इस मामले में आंकड़े सामने आते ही विजिलेंस टीम गठित कर दी गई है,जो जल्द अपनी रिपोर्ट तैयार कर लेगी,और बिजली चोरों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.




बिल्डर ने तलाशा आपदा में अवसर

मुख्य अभियंता का ये भी कहना है कि कुछ बिल्डरों ने भी कोरोना काल में लोगों को परेशान किया है. सोसायटी के लोगों को बिल्डरों ने बताया कि बिजली सप्लाई बाधित है, जबकि बिल्डिंग में इंटरनल कारणों से बिजली सप्लाई बाधित थी. इस मामले में आशंका ये है कि बिल्डर ने मुख्य सप्लाई काट कर जनरेटर की सप्लाई देने के लिए लोगों को गुमराह किया. इसके पीछे का मकसद आपदा में गलत तरीके से मुनाफा कमाना हो सकता है. इस मामले की भी जांच की जा रही है. बिल्डर की इस कमी से भी होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को काफी परेशानी हुई.

ये भी पढ़ें: पलवल: बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई, किया 14 करोड़ 21 लाख रुपये का जुर्माना


लगातार 8 घंटे तक बिजली कटौती नहीं है
जानकारी के मुताबिक, बिजली चोरी वाले इलाकों में रोजाना औसतन 8 घंटे तक बिजली जाती है. अधिकतर बिजली कटौती एक साथ नहीं होती. हर कुछ घंटे में करीब आधे से 1 घंटे बिजली कटौती होने की बात सामने आई है.


बिजली का बिल बचाने के लिए खतरे में डाली लोगों की जान

मतलब साफ है कि आपदा के दौरान बिजली विभाग को चूना लगाने वालों ने कोई कसर नहीं छोड़ी. लोगों की जान से खिलवाड़ करके कुछ लोगों ने मुनाफा कमाने की कोशिश की और कुछ लोगों ने बिजली चोरी कर बिजली का बिल बचाने के लिए देश को नुकसान पहुंचाया और लोगों की जान भी खतरे में डाल दी. देखना ये होगा कि ऐसे लोगों पर कब तक कार्रवाई होती है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बिजली चोरों की वजह से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कुछ मरीजों की तो जान पर भी बनाई थी. ये चौंकाने वाली बात सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है और आनन-फानन में मामले की जांच के लिए बिजली विभाग ने विजिलेंस टीम का गठन किया है.

बिजली चोरों की वजह से बार-बार गयी बिजली

दरअसल बिजली विभाग को जानकारी मिली है, कि कुछ इलाकों में बिजली चोरों की करतूत की वजह से बिजली की सप्लाई बाधित हुई. गाजियाबाद में RWA के चेयरमैन ने भी आरोप लगाया है कि गाजियाबाद के कई इलाकों में हर आधे घंटे में बिजली की कटौती होती है, जिसके चलते होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की जान खतरे में आ जाती है, क्योंकि बिजली के बार-बार आने और जाने से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में फ्लकचुएशन हो सकता है, जिससे मरीज़ की जान भी खतरे में आ सकती है.

बिजली सप्लाई बाधित होने से होम आइसोलेशन के मरीजों की खतरे में जान
आरोप है कुछ इलाकों में बिजली की बार-बार कटौती का कारण ये था क्योंकि उन इलाकों में बिजली के तारों में कटिया डालकर बिजली चोरी हो रही थी. बिजली चोरी के ये आंकड़े भी उस समय के बताए जा रहे हैं, जब सबसे ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में थे.
इन इलाकों में हुई चोरी
जिन इलाकों में बिजली चोरी की सबसे ज्यादा शिकायत मिली है, उसमें अर्थला,हिंडन विहार,लाजपत नगर,साहिबाबाद,नंदग्राम,कैला भट्टा,सिहानी,नूर नगर मसूरी, खोड़ा और लोनी के भी कई इलाके शामिल हैं. ऐसे इलाकों की संख्या दर्जनों में है, जहां कोरोना काल में बिजली चोरी हुई है. जिस समय ये बिजली चोरी की गई उस समय हर इलाके में 100 के करीब मरीज होम आइसोलेशन में थे. बिजली विभाग का खुद मानना है कि उस समय बिजली विभाग के ज्यादातर कर्मचारी भी घर से ही काम कर रहे थे और फील्ड में नहीं जा रहे थे. बिजली विभाग के मुख्य अभियंता का कहना है कि इस मामले में आंकड़े सामने आते ही विजिलेंस टीम गठित कर दी गई है,जो जल्द अपनी रिपोर्ट तैयार कर लेगी,और बिजली चोरों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.




बिल्डर ने तलाशा आपदा में अवसर

मुख्य अभियंता का ये भी कहना है कि कुछ बिल्डरों ने भी कोरोना काल में लोगों को परेशान किया है. सोसायटी के लोगों को बिल्डरों ने बताया कि बिजली सप्लाई बाधित है, जबकि बिल्डिंग में इंटरनल कारणों से बिजली सप्लाई बाधित थी. इस मामले में आशंका ये है कि बिल्डर ने मुख्य सप्लाई काट कर जनरेटर की सप्लाई देने के लिए लोगों को गुमराह किया. इसके पीछे का मकसद आपदा में गलत तरीके से मुनाफा कमाना हो सकता है. इस मामले की भी जांच की जा रही है. बिल्डर की इस कमी से भी होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को काफी परेशानी हुई.

ये भी पढ़ें: पलवल: बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई, किया 14 करोड़ 21 लाख रुपये का जुर्माना


लगातार 8 घंटे तक बिजली कटौती नहीं है
जानकारी के मुताबिक, बिजली चोरी वाले इलाकों में रोजाना औसतन 8 घंटे तक बिजली जाती है. अधिकतर बिजली कटौती एक साथ नहीं होती. हर कुछ घंटे में करीब आधे से 1 घंटे बिजली कटौती होने की बात सामने आई है.


बिजली का बिल बचाने के लिए खतरे में डाली लोगों की जान

मतलब साफ है कि आपदा के दौरान बिजली विभाग को चूना लगाने वालों ने कोई कसर नहीं छोड़ी. लोगों की जान से खिलवाड़ करके कुछ लोगों ने मुनाफा कमाने की कोशिश की और कुछ लोगों ने बिजली चोरी कर बिजली का बिल बचाने के लिए देश को नुकसान पहुंचाया और लोगों की जान भी खतरे में डाल दी. देखना ये होगा कि ऐसे लोगों पर कब तक कार्रवाई होती है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.