नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद बिजली घर की मरम्मत के चलते रविवार को बिजली बाधित रहेगी. विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय से संबंधित 220 KV के बिजली घर साहिबाबाद पर मरम्मत चल रही है.
इन इलाकों पर पड़ेगा प्रभाव
जिसका मुख्य रूप से प्रभाव साहिबाबाद साइट 4 औद्योगिक क्षेत्र की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीईएल, सीईएल, पेसिफिक माल, बैनेट कोलमैन एंड कंपनी, सेक्टर 16 वसुंधरा 19 और सेक्टर-4 वैशाली पर रहेगा. जहां शनिवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक और रविवार को सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं रहेगी.
वैकल्पिक व्यवस्था की गई है
हालांकि, विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया है कि इन इलाकों में वैकल्पिक व्यवस्था की योजना है. फिर भी उपभोक्ताओं को बिजली की मरम्मत के दौरान यह परेशानी हो सकती है.
बदला जाएगा क्षतिग्रस्त बेसबार
उन्होंने बताया कि विद्युत उपस्थान 220 KV पर 33 KV की क्षतिग्रस्त बेसबार बदलने के काम के लिए शट डाउन लिया जाना जरूरी है. शटडाउन के कारण बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है. उससे उपभोक्ताओं को परेशानी होती है. इसलिए प्रभावित इलाके के उपभोक्ताओं से सहयोग करने की अपील उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन करता है.