ETV Bharat / city

जरूरी सूचना: साहिबाबाद में आज बाधित रहेगी बिजली, जानिए क्यों - Sahibabad due to replacement basebar

बिजली घर की मरम्मत के चलते रविवार को बिजली बाधित रहेगी. विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय से संबंधित 220 KV के बिजली घर साहिबाबाद पर मरम्मत चल रही है.

Electricity disrupted on Sunday Sahibabad due to replacement basebar
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 10:14 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद बिजली घर की मरम्मत के चलते रविवार को बिजली बाधित रहेगी. विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय से संबंधित 220 KV के बिजली घर साहिबाबाद पर मरम्मत चल रही है.

इन इलाकों पर पड़ेगा प्रभाव
जिसका मुख्य रूप से प्रभाव साहिबाबाद साइट 4 औद्योगिक क्षेत्र की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीईएल, सीईएल, पेसिफिक माल, बैनेट कोलमैन एंड कंपनी, सेक्टर 16 वसुंधरा 19 और सेक्टर-4 वैशाली पर रहेगा. जहां शनिवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक और रविवार को सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं रहेगी.

वैकल्पिक व्यवस्था की गई है
हालांकि, विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया है कि इन इलाकों में वैकल्पिक व्यवस्था की योजना है. फिर भी उपभोक्ताओं को बिजली की मरम्मत के दौरान यह परेशानी हो सकती है.

बदला जाएगा क्षतिग्रस्त बेसबार
उन्होंने बताया कि विद्युत उपस्थान 220 KV पर 33 KV की क्षतिग्रस्त बेसबार बदलने के काम के लिए शट डाउन लिया जाना जरूरी है. शटडाउन के कारण बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है. उससे उपभोक्ताओं को परेशानी होती है. इसलिए प्रभावित इलाके के उपभोक्ताओं से सहयोग करने की अपील उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन करता है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद बिजली घर की मरम्मत के चलते रविवार को बिजली बाधित रहेगी. विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय से संबंधित 220 KV के बिजली घर साहिबाबाद पर मरम्मत चल रही है.

इन इलाकों पर पड़ेगा प्रभाव
जिसका मुख्य रूप से प्रभाव साहिबाबाद साइट 4 औद्योगिक क्षेत्र की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीईएल, सीईएल, पेसिफिक माल, बैनेट कोलमैन एंड कंपनी, सेक्टर 16 वसुंधरा 19 और सेक्टर-4 वैशाली पर रहेगा. जहां शनिवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक और रविवार को सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं रहेगी.

वैकल्पिक व्यवस्था की गई है
हालांकि, विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया है कि इन इलाकों में वैकल्पिक व्यवस्था की योजना है. फिर भी उपभोक्ताओं को बिजली की मरम्मत के दौरान यह परेशानी हो सकती है.

बदला जाएगा क्षतिग्रस्त बेसबार
उन्होंने बताया कि विद्युत उपस्थान 220 KV पर 33 KV की क्षतिग्रस्त बेसबार बदलने के काम के लिए शट डाउन लिया जाना जरूरी है. शटडाउन के कारण बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है. उससे उपभोक्ताओं को परेशानी होती है. इसलिए प्रभावित इलाके के उपभोक्ताओं से सहयोग करने की अपील उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन करता है.

Intro:साहिबाबाद बिजली घर की मरम्मत के चलते रविवार को  बिजली बाधित रहेगी. विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय से संबंधित 220kv के बिजली घर साहिबाबाद पर मरम्मत के चलते इस बिजली घर से संबंधित उपस्थान  के क्षेत्र में विद्युत बाधित रहेगी. जिसका मुख्य रूप से प्रभाव साहिबाबाद साइट 4 औद्योगिक क्षेत्र की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीईएल ,सीईएल ,पेसिफिक माल ,बैनेट कोलमैन एंड कंपनी, सेक्टर 16 वसुंधरा 19, व सेक्टर चार वैशाली में शनिबार  को सुबह 8 बजे से शाम को 5 बजे तक तथा रविवार को सुवह 8बजे से3बजे दोपहर तक बिजली आपूर्ति नहीं रहेगी.
Body:
हालांकि विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया है कि इन क्षेत्रों में वैकल्पिक व्यवस्था की योजना  है लेकिन फिर भी उपभोक्ताओं को बिजली की मरम्मत के दौरान यह परेशानी हो सकती है.

Conclusion:उन्होंने बताया कि  विद्युत उपस्थान 220 केवी  पर 33 केवी की  क्षतिग्रस्त बसबार बदलने के कार्य के लिए शट डाउन लिया जाना जरूरी है. शटडाउन के कारण बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है और उससे उपभोक्ताओं को परेशानी होती है. इसलिए प्रभावित क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग करने की अपील उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन  करता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.