नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी स्थित शकलपुरा गांव में बिजली चोरी की घटना सामने आई, जिसकी शिकायत मिलने पर बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जहां टीम को प्रधान के भाई द्वारा बिजली चोरी किए जाने की जानकारी मिली. जिसके बाद मौके पर मुआयना करने आई टीम को जान से मारने की धमकी भी मिली. साथ ही बिजली विभाग के अधिकारी की डायरी भी फाड़ दी गई. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.
बिजली विभाग के अवर अभियंता का कहना है कि मामले की शिकायत पुलिस को दी जा रही है. जिसमें जान से मारने की धमकी और सरकारी काम में बाधा का मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें भी नोकझोंक देखी जा सकती है. साथ ही पुलिसकर्मियों को भी देखा जा सकता है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जब प्रधान का भाई बिजली चोरी में शामिल होगा तो इलाके में बिजली चोरी की वारदातें कैसे रुकेंगी. वहीं आरोपी पक्ष ने इससे इनकार किया है.
गौरतलब है कि लोनी इलाके में बिजली चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं बिजली चोरी की बढ़ती घटनाओं से विभाग भी काफी परेशान है, जिसके लिए शासन के आदेश पर छापेमारी कर कार्रवाई भी की जा रही है.