नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में प्रदूषण को रोकने के लिए जल्द ही सड़कों पर इलेक्ट्रिक ऑटो दौड़ते नजर आएंगे.
प्रदूषण से मिलेगी राहत
इलेक्ट्रिक ऑटो का संचालन शुरू होने से शहर के वायु प्रदूषण में भी काफी गिरावट देखने को मिलेगी. शहर में सीएनजी और डीजल से चल रहे ऑटो काफी प्रदूषण फैलाते हैं. जबकि इलेक्ट्रिक ऑटो द्वारा किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं फैलाया जाता है.
ऑटो चालकों का कहना था कि इलेक्ट्रिक ऑटो सीएनजी और डीजल के ऑटो के मुकाबले काफी किफायती साबित होंगे. ऑटो चालक ने बताया कि सीएनजी ऑटो में सीएनजी भरवाने के लिए उन्हें पेट्रोल पंप पर लंबा इंतजार करना पड़ता था.
ऐसे में अधिकतर समय सीएनजी भरवाने में चला जाता था, जिससे कमाई पर काफी असर पड़ता था. साथ ही सीएनजी और डीजल के मुकाबले इलेक्ट्रिक ऑटो चलाना उन्हें सस्ता पड़ेगा जिससे अधिक मुनाफा होने की उम्मीद है.