ETV Bharat / city

गाजियाबादः कर्ज से परेशान बुजुर्ग दंपति का फंदे से लटका मिला शव - बुजुर्ग दंपति

गाजियाबाद में कथित कर्ज से परेशान एक बुजुर्ग दंपति ने खुदकुशी कर ली, स्थानीय लोगों ने यह जानकारी दी है. बुजुर्ग दंपति का शव घर में फंदे से लटका हुआ मिला है.

elderly couple commit suicide in arthala ghaziabad
बुजुर्ग दंपति खुदकुशी
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 3:45 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद में बुजुर्ग दंपति का शव घर में फंदे से लटका हुआ मिला है. मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला मोहल्ले का है. बुजुर्ग मंगत पाल और उनकी पत्नी शीला अपने बेटे-बहू और बेटी के साथ रहते थे. बताया जा रहा है कि दोनों कर्ज से काफी परेशान थे.

बुजुर्ग दंपति ने की खुदकुशी

कर्ज देने वाले लोग लगातार उनसे अपना कर्ज वापस मांग रहे थे. इसी वजह से दोनों ने खुदकुशी कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है. जिस समय दोनों ने ये कदम उठाया, उस समय घर में बेटा मौजूद नहीं था. जबकि परिवार के बाकी सदस्य घर के दूसरे हिस्से में थे.

लॉकडाउन में बढ़ा था कर्ज

शुरुआती जानकारी में पता चला है कि बुजुर्ग मंगत पाल बतौर सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे. लेकिन लॉकडाउन के दौरान उनकी आर्थिक तंगी बढ़ गई थी. कर्ज भी इसी दौरान बढ़ता चला गया था. वहीं बुजुर्ग मंगत पाल का बेटा बतौर ड्राइवर नौकरी करता था. लेकिन उसके साथ भी कुछ प्रॉब्लम चल रही थी.

नहीं मिला सुसाइड नोट

पूरा परिवार मिलकर कर्ज को वापस नहीं दे पा रहा था. बताया यह भी जा रहा है कि कर्ज दाता ब्याज भी मांग रहे थे. यह सभी जांच का विषय है. खिड़की से देखने पर पता चला कि दोनों अंदर पंखे से लटक रहे हैं. मौके से किसी तरह के सुसाइड नोट मिलने की खबर नहीं है.

पुलिस ने घर में रखे तमाम डायरी और संबंधित दस्तावेजों को कब्जे में लिया है और उनकी जांच पड़ताल में जुटी हुई है. जांच के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी. पूरे परिवार से पूछताछ की जा रही है. दोनों डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे दोनों की सुसाइड संबंधित आगे की जानकारी मिल पाएगी.

नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद में बुजुर्ग दंपति का शव घर में फंदे से लटका हुआ मिला है. मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला मोहल्ले का है. बुजुर्ग मंगत पाल और उनकी पत्नी शीला अपने बेटे-बहू और बेटी के साथ रहते थे. बताया जा रहा है कि दोनों कर्ज से काफी परेशान थे.

बुजुर्ग दंपति ने की खुदकुशी

कर्ज देने वाले लोग लगातार उनसे अपना कर्ज वापस मांग रहे थे. इसी वजह से दोनों ने खुदकुशी कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है. जिस समय दोनों ने ये कदम उठाया, उस समय घर में बेटा मौजूद नहीं था. जबकि परिवार के बाकी सदस्य घर के दूसरे हिस्से में थे.

लॉकडाउन में बढ़ा था कर्ज

शुरुआती जानकारी में पता चला है कि बुजुर्ग मंगत पाल बतौर सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे. लेकिन लॉकडाउन के दौरान उनकी आर्थिक तंगी बढ़ गई थी. कर्ज भी इसी दौरान बढ़ता चला गया था. वहीं बुजुर्ग मंगत पाल का बेटा बतौर ड्राइवर नौकरी करता था. लेकिन उसके साथ भी कुछ प्रॉब्लम चल रही थी.

नहीं मिला सुसाइड नोट

पूरा परिवार मिलकर कर्ज को वापस नहीं दे पा रहा था. बताया यह भी जा रहा है कि कर्ज दाता ब्याज भी मांग रहे थे. यह सभी जांच का विषय है. खिड़की से देखने पर पता चला कि दोनों अंदर पंखे से लटक रहे हैं. मौके से किसी तरह के सुसाइड नोट मिलने की खबर नहीं है.

पुलिस ने घर में रखे तमाम डायरी और संबंधित दस्तावेजों को कब्जे में लिया है और उनकी जांच पड़ताल में जुटी हुई है. जांच के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी. पूरे परिवार से पूछताछ की जा रही है. दोनों डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे दोनों की सुसाइड संबंधित आगे की जानकारी मिल पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.