ETV Bharat / city

गाजियाबाद: धूमधाम से मनाया गया ईद-उल-फितर, SSP को पगड़ी पहनाकर किया गया सम्मानित

गाजियाबाद में ईद पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. लोगों ने आपस में गले मिलकर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी. लोगों ने एक-दूसरे को पकवान खिलाए. गरीबों को दान दिया गया.

धूमधाम से मनाया गया ईद
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 6:26 PM IST

Updated : Jun 5, 2019, 11:50 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश भर में आज ईद मनाई जा रही है. लोग एक-दूसरे के गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं. ईद के मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने गाजियाबाद के एसएसपी और एसपी सिटी को पगड़ी बांधकर ईद की बधाई दी.

गाजियाबाद में धूमधाम से मनाया गया ईद

भाईचारे के इस त्यौहार में तमाम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मुस्तैद दिखे. ईद के मौके पर गाजियाबाद के एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल और एसपी सिटी श्लोक कुमार गाजियाबाद के कैला भट्टा स्थित ईदगाह स्थल पर पहुंचे और सुरक्षा का जायजा लिया. वहीं नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने उन्हें पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत भी किया.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
ईद के मौके पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सीसीटीवी कैमरे के अलावा ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है. सुबह के समय जब तक नमाज चलती रही तब तक कई इलाकों का रूट डाइवर्ट किया गया था.

बाजार आज पूरी तरह से सजे हुए हैं. एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि पूरे जिले में तमाम जगहों पर सिक्योरिटी लगाई गई है, ताकि लोगों को किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश भर में आज ईद मनाई जा रही है. लोग एक-दूसरे के गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं. ईद के मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने गाजियाबाद के एसएसपी और एसपी सिटी को पगड़ी बांधकर ईद की बधाई दी.

गाजियाबाद में धूमधाम से मनाया गया ईद

भाईचारे के इस त्यौहार में तमाम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मुस्तैद दिखे. ईद के मौके पर गाजियाबाद के एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल और एसपी सिटी श्लोक कुमार गाजियाबाद के कैला भट्टा स्थित ईदगाह स्थल पर पहुंचे और सुरक्षा का जायजा लिया. वहीं नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने उन्हें पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत भी किया.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
ईद के मौके पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सीसीटीवी कैमरे के अलावा ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है. सुबह के समय जब तक नमाज चलती रही तब तक कई इलाकों का रूट डाइवर्ट किया गया था.

बाजार आज पूरी तरह से सजे हुए हैं. एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि पूरे जिले में तमाम जगहों पर सिक्योरिटी लगाई गई है, ताकि लोगों को किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो.



---------- गाजियाबाद। ईद का मौका बेहद खास है। और सुबह के समय नमाज के बाद नमाजी एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं  गाजियाबाद के एसएसपी और एसपी सिटी को मुस्लिम समाज के लोगों ने पगड़ी बांधकर ईद की बधाई दी।

मौका बेहद खास है। क्योंकि आज ईद है। और इस मौके पर हर कोई एक-दूसरे को बधाई दे रहा है। भाई चारे के इस त्योहार पर तमाम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी तन मन से सेवा में लगे हुए हैं। गाजियाबाद के एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल और एसपी सिटी श्लोक कुमार गाजियाबाद के कैला भट्टा स्थित ईदगाह स्थल पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने सुरक्षा को सुनिश्चित किया। तो वहीं नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने उन्हें पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया।

बाइट नमाज़ी

ईद के मौके पर तमाम सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। सीसीटीवी कैमरा के अलावा ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है। सुबह के समय जब तक नमाज चल रही थी तब तक के लिए कई इलाकों में डाइवर्ट रहा था।बाजार आज पूरी तरह से सजे हुए हैं। एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि पूरे जिले में तमाम जगहों पर सिक्योरिटी लगाई गई है। और किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो उस बात को सुनिश्चित करने के लिए तमाम तरह के आदेश जारी किए गए हैं।
Last Updated : Jun 5, 2019, 11:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.