नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर की महिलाओं की सामाजिक संस्था एहसास महिला समिति ने आज निर्धन नवविवाहिताओं के परिजनों द्वारा मदद की गुहार लगाने के बाद उनके घर मेरठ पहुंचकर आर्थिक सहायता के साथ जरूरी सामान देकर उनका सहयोग किया है. जिससे कि निर्धन युवतियों का विवाह अच्छे तरीके से संपन्न हो सके.
परिजनों ने संस्था से मांगा था सहयोग
एहसास महिला समिति के सदस्यों ने बताया कि बीते कुछ दिनों पहले संस्था के सदस्यों से बिटिया के विवाह के लिए उनके परिजनों ने सहयोग मांगा था. ऐसे में आज उस विवाह में पहुंचकर अपनी सामर्थ्य के अनुसार उनकी समिति ने मदद करने का काम किया है. एहसास महिला समिति के सदस्यों के द्वारा नवविवाहिता युवतियों के पति के कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, राशन सहित अन्य समाज जरूरी सामान उपहार स्वरूप भेंट किया है. साथ ही नवविवाहिताओं को उनके नए जीवन की शुरुआत का आशीर्वाद दिया है.
एहसास महिला समिति ने निर्धन युवतियों की शादी में किया सहयोग, परिजनों ने मांगी थी मदद - एहसास महिला समिति मोदीनगर
मोदीनगर की महिलाओं की सामाजिक संस्था एहसास महिला समिति ने आज निर्धन नवविवाहिताओं को उनके घर मेरठ पहुंचकर आर्थिक सहायता के साथ जरूरी सामान देकर उनका सहयोग किया. एहसास महिला समिति के सदस्यों ने बताया कि बीते कुछ दिनों पहले संस्था के सदस्यों से बिटिया के विवाह के लिए उनके परिजनों ने सहयोग मांगा था. ऐसे में उनकी समिति ने मदद करने का काम किया है.
नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर की महिलाओं की सामाजिक संस्था एहसास महिला समिति ने आज निर्धन नवविवाहिताओं के परिजनों द्वारा मदद की गुहार लगाने के बाद उनके घर मेरठ पहुंचकर आर्थिक सहायता के साथ जरूरी सामान देकर उनका सहयोग किया है. जिससे कि निर्धन युवतियों का विवाह अच्छे तरीके से संपन्न हो सके.
परिजनों ने संस्था से मांगा था सहयोग
एहसास महिला समिति के सदस्यों ने बताया कि बीते कुछ दिनों पहले संस्था के सदस्यों से बिटिया के विवाह के लिए उनके परिजनों ने सहयोग मांगा था. ऐसे में आज उस विवाह में पहुंचकर अपनी सामर्थ्य के अनुसार उनकी समिति ने मदद करने का काम किया है. एहसास महिला समिति के सदस्यों के द्वारा नवविवाहिता युवतियों के पति के कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, राशन सहित अन्य समाज जरूरी सामान उपहार स्वरूप भेंट किया है. साथ ही नवविवाहिताओं को उनके नए जीवन की शुरुआत का आशीर्वाद दिया है.