ETV Bharat / city

एहसास महिला समिति ने निर्धन युवतियों की शादी में किया सहयोग, परिजनों ने मांगी थी मदद - एहसास महिला समिति मोदीनगर

मोदीनगर की महिलाओं की सामाजिक संस्था एहसास महिला समिति ने आज निर्धन नवविवाहिताओं को उनके घर मेरठ पहुंचकर आर्थिक सहायता के साथ जरूरी सामान देकर उनका सहयोग किया. एहसास महिला समिति के सदस्यों ने बताया कि बीते कुछ दिनों पहले संस्था के सदस्यों से बिटिया के विवाह के लिए उनके परिजनों ने सहयोग मांगा था. ऐसे में उनकी समिति ने मदद करने का काम किया है.

Ehsaas Mahila Samiti helped in the marriage of poor girls
एहसास महिला समिति ने निर्धन युवतियों की शादी में किया सहयोग
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 10:06 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर की महिलाओं की सामाजिक संस्था एहसास महिला समिति ने आज निर्धन नवविवाहिताओं के परिजनों द्वारा मदद की गुहार लगाने के बाद उनके घर मेरठ पहुंचकर आर्थिक सहायता के साथ जरूरी सामान देकर उनका सहयोग किया है. जिससे कि निर्धन युवतियों का विवाह अच्छे तरीके से संपन्न हो सके.

परिजनों ने संस्था से मांगा था सहयोग
एहसास महिला समिति के सदस्यों ने बताया कि बीते कुछ दिनों पहले संस्था के सदस्यों से बिटिया के विवाह के लिए उनके परिजनों ने सहयोग मांगा था. ऐसे में आज उस विवाह में पहुंचकर अपनी सामर्थ्य के अनुसार उनकी समिति ने मदद करने का काम किया है. एहसास महिला समिति के सदस्यों के द्वारा नवविवाहिता युवतियों के पति के कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, राशन सहित अन्य समाज जरूरी सामान उपहार स्वरूप भेंट किया है. साथ ही नवविवाहिताओं को उनके नए जीवन की शुरुआत का आशीर्वाद दिया है.

एहसास महिला समिति ने निर्धन युवतियों की शादी में किया सहयोग
ये भी पढ़ें- Unlock-4: दिल्ली सरकार ने दी बार और पार्क खोलने की इजाजत, बढ़ा रेस्टोरेंट्स का समय
आगे भी करते रहेंगे जरूरतमंदों का सहयोग
एहसास महिला समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रीत कौर का कहना है कि वह 4 सालों से इसी काम में लगे हुए हैं. जहां उनकी जरूरत होती है, वह अपने सामर्थ्य के अनुसार गरीबों की मदद करते हैं. संस्था की सदस्यों का कहना है कि वह इसी प्रकार आगे भी जरूरतमंदों की मदद करते रहेंगे. महिला सदस्यों का कहना है कि जिस तरीके से आज इनकी मदद की है. वह चाहती हैं कि आगे चल के यही युवतियां अन्य निर्धन युवतियों की भी अपने सामर्थ्य अनुसार मदद करें.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर की महिलाओं की सामाजिक संस्था एहसास महिला समिति ने आज निर्धन नवविवाहिताओं के परिजनों द्वारा मदद की गुहार लगाने के बाद उनके घर मेरठ पहुंचकर आर्थिक सहायता के साथ जरूरी सामान देकर उनका सहयोग किया है. जिससे कि निर्धन युवतियों का विवाह अच्छे तरीके से संपन्न हो सके.

परिजनों ने संस्था से मांगा था सहयोग
एहसास महिला समिति के सदस्यों ने बताया कि बीते कुछ दिनों पहले संस्था के सदस्यों से बिटिया के विवाह के लिए उनके परिजनों ने सहयोग मांगा था. ऐसे में आज उस विवाह में पहुंचकर अपनी सामर्थ्य के अनुसार उनकी समिति ने मदद करने का काम किया है. एहसास महिला समिति के सदस्यों के द्वारा नवविवाहिता युवतियों के पति के कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, राशन सहित अन्य समाज जरूरी सामान उपहार स्वरूप भेंट किया है. साथ ही नवविवाहिताओं को उनके नए जीवन की शुरुआत का आशीर्वाद दिया है.

एहसास महिला समिति ने निर्धन युवतियों की शादी में किया सहयोग
ये भी पढ़ें- Unlock-4: दिल्ली सरकार ने दी बार और पार्क खोलने की इजाजत, बढ़ा रेस्टोरेंट्स का समय
आगे भी करते रहेंगे जरूरतमंदों का सहयोग
एहसास महिला समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रीत कौर का कहना है कि वह 4 सालों से इसी काम में लगे हुए हैं. जहां उनकी जरूरत होती है, वह अपने सामर्थ्य के अनुसार गरीबों की मदद करते हैं. संस्था की सदस्यों का कहना है कि वह इसी प्रकार आगे भी जरूरतमंदों की मदद करते रहेंगे. महिला सदस्यों का कहना है कि जिस तरीके से आज इनकी मदद की है. वह चाहती हैं कि आगे चल के यही युवतियां अन्य निर्धन युवतियों की भी अपने सामर्थ्य अनुसार मदद करें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.