नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के लोनी इलाके में हुए भयंकर जलभराव के बीच हादसा हो गया. जिसमें सवारियों से भरा हुआ ई-रिक्शा ऑटो जलभराव के बीच पलट गया. हादसे का लाइव सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है, कैसे जलभराव की वजह से ई रिक्शा सड़क के बीचो-बीच पलट जाता है. आनन-फानन में उस में मौजूद यात्री इधर-उधर भागते हैं. गनीमत ये रही कि किसी को गंभीर रूप से चोट नहीं आई हैं. सभी लोगों को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है.
पहले भी हो चुके हैं हादसे
स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी जगह पर एक प्याज की रेहड़ी वाला भी रेहड़ी समेत गिर गया था. जिसके हाथ की तीन उंगलियों में गंभीर चोट आई हैं. लोगों का कहना है कि सरकारी लापरवाही की वजह से लोनी में जलभराव की समस्या हर बारिश में बनी रहती है.
दिल्ली से प्रवेश करने के बाद शुरू हो जाता है जलभराव
लोगों का आरोप है कि दिल्ली से जैसे ही लोनी में प्रवेश करते हैं, सबसे पहले डीएलएफ अंकुर विहार वाली कॉलोनी के पास जलभराव शुरू हो जाता है. इसके अलावा लोनी के कई हिस्सों में जलभराव नजर आता है. पूर्व में कुछ सड़कों का निर्माण करवा कर वहां जलभराव की समस्या को खत्म किया गया था. लेकिन दिल्ली सहारनपुर रोड पर निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से जलभराव की समस्या बनी रहती है. बीते सालों में भी यहां कई हादसे हो चुके हैं. लेकिन उससे सबक नहीं लिया गया है. नालों की सफाई नहीं होने से भी जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है.
सीसीटीवी फुटेज हो रही वायरल
वीडियो गुरुवार का है. लेकिन बारिश लगातार हो रही है और हालात और खराब हो रहे हैं. सीसीटीवी वीडियो में जब ई रिक्शा को पलटते हुए देखा जाता है, तो लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. शुरू में ऐसा लगता है कि काफी ज्यादा चोट उसमें मौजूद लोगों को लगी होगी. लेकिन शायद उनकी किस्मत अच्छी थी कि वह बच गए. क्योंकि जहां पानी भरा है, उस जगह को देखकर साफ पता चलता है कि वहां काफी गहराई बन गई है. यानी कि सड़क पर गड्ढे की वजह से ऐसा हुआ है.
अधूरे निर्माण की वजह से हुआ हादसा
लोगों का यह कहना है कि यहां पर पाइप लाइन का कार्य चल रहा था, जो पूरा नहीं होने से हादसा हुआ है. मगर परेशानी बढ़ती जा रही है. महज 2 दिन की बारिश में गाजियाबाद में अलग-अलग इलाकों से जलभराव और हादसे की खबरें यह दर्शाती है कि अगर बारिश कई दिनों तक हुई तो हालात बद से बदतर हो जाएंगे.