नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर क्षेत्र के नगर पंचायत निवाड़ी में निवाड़ी-पैंगा मार्ग जर्जर हो चुका है. उसको बनवाने की मांग लेकर नगर पंचायत निवाड़ी में आसपास के गांव के ग्रामीणों ने संयुक्त रुप से एक पंचायत का आयोजन किया है. भारतीय किसान यूनियन के मेरठ मंडल उपाध्यक्ष सत्येंद्र त्यागी ने बताया कि निवाड़ी दंगा मार्ग से करीब आधा दर्जन गांवों के लोगों का आना जाना चला रहता है. जिसमें मुख्य रुप से निवाड़ी, पैंगा, सौदा, शेरपुर आदि गांवों के किसान इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. वे इस मार्ग को गन्ना डालने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, काफी लंबे समय से यह सड़क जर्जर हो चुकी है. यहां तक की सड़क में गहरे-गहरे गड्ढे भी हो चुके है. जिसमें किसानों की टैक्टर-ट्राली काफी बार पलट चुकी है. जिसके कारण किसानों के भैंसों, बैल जख्मी हो जाते है.
किसान नेता सत्येंद्र त्यागी का आरोप है कि नगर पंचायत निवाड़ी के अधिकारीयों को कितनी बार शिकायत करने के बावजूद आज तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है. पंचायत में इकट्ठा ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द से जल्द इस जर्जर सड़क को नहीं बनवाया गया तो भारतीय किसान यूनियन और निवाड़ी, पैंगा, सौदा शेरपुर, आदि गांवों के लोग नगर पंचायत दफ्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे. इस पंचायत में मुख्य रूप से व्यापारी नेता गंगाराम गुप्ता, संजय त्यागी सौदा, चौधरी किशनपाल पैंगा, मनीष कुमार शेरपुर, अवनीश कुमार पूर्व सभासद, विनोद जाटव, इशूब अली, कोशल्या, सुमन, प्रेमवती, मदनलाल फौजी, सुंदरलाल फौजी, सचिन त्यागी, रोहतास जाटव आदि लौंग मोजूद थे.
ये भी पढे़ं: नोएडा जिला अस्पताल में इलाज सही न होने पर किसानों का प्रदर्शन
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप