नई दिल्ली/गाजियाबाद: नगर निगम हर साल बरसात से पहले नालों की सफाई कराता है. सफाई के बाद नगर निगम द्वारा दावा किया जाता है कि सफाई बहुत बेहतर तरीके से हुई है और जलभराव नहीं होगा. लेकिन हर साल नगर निगम के दावे फेल होते नजर आते हैं. इस बार बरसात से पहले नगर निगम न सिर्फ नालों की सफाई कराएगा बल्कि सफाई-व्यवस्था का जायजा भी लेगा. नालों की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए नगर निगम अब ड्रोन से निगरानी करेगा.
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश के मुताबिक शहर में बड़े नाले जैसे कि ब्रिज बिहार का नाला और उससे जुड़े अन्य नालों, आदि की सफाई वृहद स्तर पर कराई जाती है. सफाई व्यवस्था की अब ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई जाएगी. शहर के 40 बड़े नाले जो कि पांचों जोन के अंतर्गत आते हैं, उन पर ड्रोन के माध्यम से सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जा सकेगा.
नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर ने बताया कि नगर निगम आधुनिक टेक्नोलॉजी से कार्य कर रहा है. शहर के मुख्य नालों की सफाई का जायजा जो ड्रोन कैमरे के माध्यम से लिया जाएगा. जिससे कि तस्वीर साफ होगी कि कितनी सफाई हुई है. निगम को नालों की सफाई की समीक्षा करने में भी आसानी होगी. शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी से युक्त विभिन्न मशीनें नगर निगम के बेड़े में लगातार शामिल की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप