ETV Bharat / city

कांवड़ यात्रा: ड्रोन से होगी कांवड़ मार्ग की निगरानी, 6 फीट तक इंसुलेट होंगे बिजली के खंभे - Ghaziabad News Updates

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कावड़ यात्रा रूट पर आने वाले ग्रामों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए. साथ ही महिला एवं पुरुष शौचालयों की उचित व्यवस्था भी की जाए.

कांवड़ यात्रा
कांवड़ यात्रा
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 10:17 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना संक्रमण के चलते बीते दो साल बंद रही, कांवड़ यात्रा इस साल पूरे जोश के साथ धूम धाम से आयोजित होगी, कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. कांवड़ मार्ग की ड्रोन से निगरानी की जाएगी. कावड़ियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इस को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा चार कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे. मेरठ रोड तिराहा, गंगनहर, टीला मोड़ पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे. जिला मुख्यालय में कांवड़ कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा.

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कावड़ यात्रा रूट पर आने वाले ग्रामों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, महिला एवं पुरुष शौचालयों की उचित व्यवस्था की जाए. साथ ही बिजली संबंधित दुर्घटना न हो इसके लिए भी विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने कांवड़ मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था भी उचित हो इसके लिए उपयुक्त कदम उठाने के निर्देश दिए है. जिससे की शिव भक्तों को परेशानी न हो. डीएम ने सभी नगर निकायों को निर्देशित किया की सभी स्ट्रीट लाइट अगले दो से तीन दिवासो में सुचारो कराया ली जाए.

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कावड़ यात्रा मार्ग का भ्रमण कर समय रहते व्यवस्था को दुरुस्त कर लें साथ ही रूट डाइवर्जन की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कर लें. नियमों व कानून का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करने, अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों को चिन्हित करके उनकी सूची तैयार कर कठोर कार्यवाही करने के साथ ही असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.

सड़कों को दुरुस्त कर रहा एनसीआरटीसी

एनसीआरटीसी द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक आरआरटीएस के एलाईग्नमेंट के साथ-साथ की सड़कों को ठीक करने के काम में तेजी लायी जा रही है ताकि कांवड़ियों को चलने में परेशानी ना हो. स्थानीय प्रशासन के सहयोग से मार्ग में कुछ जगहों पर कांवड़ियों के लिए वॉटर बूथ लगाए जाएंगे, जहां उनके लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक यात्रा मार्ग को चौड़ा करने के लिए, जहां संभव हैं, वहाँ से बेरिकेडिंग को थोड़ा पीछे हटाया जाएगा. बेरिकेडिंग्स पर जो लाइट की व्यवस्था होती है उसको और बेहतर किया जा रहा है ताकि रात्रि में पर्याप्त रोशनी रहे. काँवड़ यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन की मदद से यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

एनसीआरटीसी के मुताबिक यात्रा के दौरान बड़ी मशीन का प्रयोग मुख्य मार्ग पर ना कर साइड में किया जाएगा ताकि यात्रा भी ना रुके और कार्य भी होता रहे. यू-टर्न्स पर यातायात को व्यवस्थित रखने के लिए ट्रेफिक मार्शल तैनात रहेंगे, जो कांवड़ियों के आवागमन को सुगम बनाने में मदद करेंगे.

तैयारियों में जुटा नगर निगम

कावड़ यात्रा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत होते हुए गुजरते हैं. कई हजार श्रद्धालु जो गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत रहते हैं और यात्रा में सम्मिलित होते हैं, जिसको लेकर गाजियाबाद नगर निगम ने तैयारियां पूरी करने में जुटा हुआ हैं.

नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया की कावड़ यात्रा को मद्देनजर रखते हुए नगर निगम के विभिन्न विभागों के अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. अपर नगर आयुक्त कार्यालय से सभी विभागीय अध्यक्षों को पत्र भी जारी किया गया है. महेंद्र सिंह तंवर ने बताया प्रकाश विभाग को संपूर्ण कांवड़ मार्ग पर स्थाई और अस्थाई मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था दुरस्त कराने के लिए निर्देशित किया गया है. कावड़ रोड पर लगे हुए विद्युत पोल को 6 फीट की ऊंचाई तक इशुलेट किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि करंट उतरने की संभावना ना रहे.

उन्होंने बताया स्वास्थ्य विभाग को कांवड़ मार्ग पर मंदिरों के आसपास विशेष सफाई व्यवस्था और मार्ग में पड़ने वाली मीट की दुकानों को भी बंद कराने के लिए निर्देशित किया गया है. कांवड़ मार्ग पर स्थाई और अस्थाई शौचालय की व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया गया है. पंडालों के बाहर भी डस्टबिन पर्याप्त मात्रा में लगाने के लिए निर्देशित किया गया है. निर्माण विभाग को कांवड़ मार्ग एवं जलाभिषेक किए जाने वाले मंदिरों के मार्गों को गड्ढा मुक्त कराए जाने आवश्यकतानुसार सड़कों की मरम्मत किए जाने मार्गों पर रूट बंद करने एवं बैरिकेडिंग आदि लगाने के लिए भी निर्देशित किया गया है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना संक्रमण के चलते बीते दो साल बंद रही, कांवड़ यात्रा इस साल पूरे जोश के साथ धूम धाम से आयोजित होगी, कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. कांवड़ मार्ग की ड्रोन से निगरानी की जाएगी. कावड़ियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इस को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा चार कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे. मेरठ रोड तिराहा, गंगनहर, टीला मोड़ पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे. जिला मुख्यालय में कांवड़ कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा.

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कावड़ यात्रा रूट पर आने वाले ग्रामों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, महिला एवं पुरुष शौचालयों की उचित व्यवस्था की जाए. साथ ही बिजली संबंधित दुर्घटना न हो इसके लिए भी विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने कांवड़ मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था भी उचित हो इसके लिए उपयुक्त कदम उठाने के निर्देश दिए है. जिससे की शिव भक्तों को परेशानी न हो. डीएम ने सभी नगर निकायों को निर्देशित किया की सभी स्ट्रीट लाइट अगले दो से तीन दिवासो में सुचारो कराया ली जाए.

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कावड़ यात्रा मार्ग का भ्रमण कर समय रहते व्यवस्था को दुरुस्त कर लें साथ ही रूट डाइवर्जन की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कर लें. नियमों व कानून का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करने, अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों को चिन्हित करके उनकी सूची तैयार कर कठोर कार्यवाही करने के साथ ही असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.

सड़कों को दुरुस्त कर रहा एनसीआरटीसी

एनसीआरटीसी द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक आरआरटीएस के एलाईग्नमेंट के साथ-साथ की सड़कों को ठीक करने के काम में तेजी लायी जा रही है ताकि कांवड़ियों को चलने में परेशानी ना हो. स्थानीय प्रशासन के सहयोग से मार्ग में कुछ जगहों पर कांवड़ियों के लिए वॉटर बूथ लगाए जाएंगे, जहां उनके लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक यात्रा मार्ग को चौड़ा करने के लिए, जहां संभव हैं, वहाँ से बेरिकेडिंग को थोड़ा पीछे हटाया जाएगा. बेरिकेडिंग्स पर जो लाइट की व्यवस्था होती है उसको और बेहतर किया जा रहा है ताकि रात्रि में पर्याप्त रोशनी रहे. काँवड़ यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन की मदद से यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

एनसीआरटीसी के मुताबिक यात्रा के दौरान बड़ी मशीन का प्रयोग मुख्य मार्ग पर ना कर साइड में किया जाएगा ताकि यात्रा भी ना रुके और कार्य भी होता रहे. यू-टर्न्स पर यातायात को व्यवस्थित रखने के लिए ट्रेफिक मार्शल तैनात रहेंगे, जो कांवड़ियों के आवागमन को सुगम बनाने में मदद करेंगे.

तैयारियों में जुटा नगर निगम

कावड़ यात्रा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत होते हुए गुजरते हैं. कई हजार श्रद्धालु जो गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत रहते हैं और यात्रा में सम्मिलित होते हैं, जिसको लेकर गाजियाबाद नगर निगम ने तैयारियां पूरी करने में जुटा हुआ हैं.

नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया की कावड़ यात्रा को मद्देनजर रखते हुए नगर निगम के विभिन्न विभागों के अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. अपर नगर आयुक्त कार्यालय से सभी विभागीय अध्यक्षों को पत्र भी जारी किया गया है. महेंद्र सिंह तंवर ने बताया प्रकाश विभाग को संपूर्ण कांवड़ मार्ग पर स्थाई और अस्थाई मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था दुरस्त कराने के लिए निर्देशित किया गया है. कावड़ रोड पर लगे हुए विद्युत पोल को 6 फीट की ऊंचाई तक इशुलेट किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि करंट उतरने की संभावना ना रहे.

उन्होंने बताया स्वास्थ्य विभाग को कांवड़ मार्ग पर मंदिरों के आसपास विशेष सफाई व्यवस्था और मार्ग में पड़ने वाली मीट की दुकानों को भी बंद कराने के लिए निर्देशित किया गया है. कांवड़ मार्ग पर स्थाई और अस्थाई शौचालय की व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया गया है. पंडालों के बाहर भी डस्टबिन पर्याप्त मात्रा में लगाने के लिए निर्देशित किया गया है. निर्माण विभाग को कांवड़ मार्ग एवं जलाभिषेक किए जाने वाले मंदिरों के मार्गों को गड्ढा मुक्त कराए जाने आवश्यकतानुसार सड़कों की मरम्मत किए जाने मार्गों पर रूट बंद करने एवं बैरिकेडिंग आदि लगाने के लिए भी निर्देशित किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.