नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर किए गए लॉकडाउन के कारण असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले का रोजगार काफी प्रभावित हुआ है. जिसमें घरों में काम करने वाले घरेलू नौकर, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर और छोटे स्तर के अन्य घरेलू कामकाज कार्यों से संबंधित सेवाएं देने वालों के काम पर भी असर पड़ा था लेकिन अब इन तमाम लोगों के लिए राहत की खबर आई है.
गाजियाबाद: घरेलू नौकर, इलेक्ट्रीशियन और प्लम्बर घरों में जाकर कर सकेंगे काम- डीएम - जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे
गाजियाबाद में घरेलू नौकरानी, इलेक्ट्रिशियन और प्लंबर आदि के लिए राहत की खबर आई है. इन सभी को अब शर्तों के साथ काम करने की इजाजत मिल गई है. शर्तों में कहा गया है कि काम करने के लिए संबंधित आरडब्ल्यूए की मंजूरी भी जरूरी होगी. इसके अलावा सेवा प्रदान करने वाले और सेवा लेने वाले के बीच समन्वय होना जरूरी है. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी खयाल रखना जरूरी होगा.
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे
नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर किए गए लॉकडाउन के कारण असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले का रोजगार काफी प्रभावित हुआ है. जिसमें घरों में काम करने वाले घरेलू नौकर, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर और छोटे स्तर के अन्य घरेलू कामकाज कार्यों से संबंधित सेवाएं देने वालों के काम पर भी असर पड़ा था लेकिन अब इन तमाम लोगों के लिए राहत की खबर आई है.