नई दिल्ली/गाजियाबाद: घरेलू गैस सिलेंडर का रेट 144.50 पैसे और बढ़ने के बाद लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. लोगों का कहना है कि दिल्ली चुनाव के ठीक बाद महंगाई का झटका सरकार ने दिया है. राजनीतिक कारणों से दिल्ली चुनाव के दौरान दाम नहीं बढ़ाए गए हैं.
144 में 1 हफ्ते की सब्जी
गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके के लोगों ने कहा कि 144 रुपये बढ़ने से उनकी कमर टूट जाएगी. पूरे 144 रुपये में 1 हफ्ते की सब्जी आ जाती है. ऐसे में जब इतने रेट बढ़ गए, तो कैसे घर चल पाएगा?
एक तरफ पहले से ही सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. और घरेलू चीजों के दाम भी नीचे आने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस दौरान घरेलू गैर सब्सिडी सिलेंडर पर दाम बढ़ने से बजट पर असर पड़ेगा. लोगों का कहना है कि मौजूदा सैलरी में घर और किचन नहीं चल पाएगी.
दिल्ली चुनाव परिणाम तक नहीं बढ़ाए दाम
लोगों ने आरोप लगाया कि दिल्ली चुनाव के परिणाम तक सरकार ने रेट नहीं बढ़ाए. इसके राजनीतिक कारण थे और उसके ठीक बाद बड़ा झटका देश को दे दिया गया.