ETV Bharat / city

'खून जलाकर कमाया हुआ पैसा दिया लेकिन जरूरत के वक्त क्या मिला' - central government

राजनीतिक करियर के उतार-चढ़ाव पर कवि-गीतकार कुमार विश्वास ने अपनी पीड़ा जाहिर की है. उन्होंने प्रवासी मजदूरों के मामले में ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

Dr. Kumar Vishwas Tweet
डॉ कुमार विश्वास ट्वीट
author img

By

Published : May 17, 2020, 3:13 PM IST

नई दिल्ली: मशहूर कवि कुमार विश्वास अपने ट्वीट को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इस बीच कवि डॉ. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर एक बार फिर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है.

  • 2महीने पहले भी यही दृश्य, 2महीने बाद भी? और इन सारी सरकारों से अपने कर्मों पर छाती पिटवाने वाली प्रेस-कॉन्फ़्रेंस रोज़ करा लो TV पर😡
    पता नहीं क्या दुर्भाग्य है देश का जो ख़ून जला-जलाकर कमाया हुआ पैसा इन्हें दो और ज़रूरत के वक़्त रो-रोकर तमाशा देखो ! कुछ बोलो तो इनके पालतू झेलो👎 https://t.co/jI6FQ2CIid

    — Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर एक बार फिर जमा हुए प्रवासी मजदूरों के मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 2 महीने पहले भी यही दृश्य देखने को मिला था और 2 महीने बाद भी यही दृश्य देखने को मिल रहा है और सभी सरकारें हर रोज प्रेस-कॉन्फ़्रेंस कर अपने कामों की तारीफ करने में जुटी हुई है.

साथ ही उन्होंने कहा कि पता नहीं देश का क्या दुर्भाग्य है जो खून जला-जलाकर कमाया हुआ पैसा इन्हें दो और जरूरत के वक्त रो-रोकर तमाशा देखो.

नई दिल्ली: मशहूर कवि कुमार विश्वास अपने ट्वीट को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इस बीच कवि डॉ. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर एक बार फिर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है.

  • 2महीने पहले भी यही दृश्य, 2महीने बाद भी? और इन सारी सरकारों से अपने कर्मों पर छाती पिटवाने वाली प्रेस-कॉन्फ़्रेंस रोज़ करा लो TV पर😡
    पता नहीं क्या दुर्भाग्य है देश का जो ख़ून जला-जलाकर कमाया हुआ पैसा इन्हें दो और ज़रूरत के वक़्त रो-रोकर तमाशा देखो ! कुछ बोलो तो इनके पालतू झेलो👎 https://t.co/jI6FQ2CIid

    — Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर एक बार फिर जमा हुए प्रवासी मजदूरों के मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 2 महीने पहले भी यही दृश्य देखने को मिला था और 2 महीने बाद भी यही दृश्य देखने को मिल रहा है और सभी सरकारें हर रोज प्रेस-कॉन्फ़्रेंस कर अपने कामों की तारीफ करने में जुटी हुई है.

साथ ही उन्होंने कहा कि पता नहीं देश का क्या दुर्भाग्य है जो खून जला-जलाकर कमाया हुआ पैसा इन्हें दो और जरूरत के वक्त रो-रोकर तमाशा देखो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.