नई दिल्ली: मशहूर कवि कुमार विश्वास अपने ट्वीट को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इस बीच कवि डॉ. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर एक बार फिर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है.
-
2महीने पहले भी यही दृश्य, 2महीने बाद भी? और इन सारी सरकारों से अपने कर्मों पर छाती पिटवाने वाली प्रेस-कॉन्फ़्रेंस रोज़ करा लो TV पर😡
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पता नहीं क्या दुर्भाग्य है देश का जो ख़ून जला-जलाकर कमाया हुआ पैसा इन्हें दो और ज़रूरत के वक़्त रो-रोकर तमाशा देखो ! कुछ बोलो तो इनके पालतू झेलो👎 https://t.co/jI6FQ2CIid
">2महीने पहले भी यही दृश्य, 2महीने बाद भी? और इन सारी सरकारों से अपने कर्मों पर छाती पिटवाने वाली प्रेस-कॉन्फ़्रेंस रोज़ करा लो TV पर😡
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 17, 2020
पता नहीं क्या दुर्भाग्य है देश का जो ख़ून जला-जलाकर कमाया हुआ पैसा इन्हें दो और ज़रूरत के वक़्त रो-रोकर तमाशा देखो ! कुछ बोलो तो इनके पालतू झेलो👎 https://t.co/jI6FQ2CIid2महीने पहले भी यही दृश्य, 2महीने बाद भी? और इन सारी सरकारों से अपने कर्मों पर छाती पिटवाने वाली प्रेस-कॉन्फ़्रेंस रोज़ करा लो TV पर😡
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 17, 2020
पता नहीं क्या दुर्भाग्य है देश का जो ख़ून जला-जलाकर कमाया हुआ पैसा इन्हें दो और ज़रूरत के वक़्त रो-रोकर तमाशा देखो ! कुछ बोलो तो इनके पालतू झेलो👎 https://t.co/jI6FQ2CIid
उन्होंने दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर एक बार फिर जमा हुए प्रवासी मजदूरों के मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 2 महीने पहले भी यही दृश्य देखने को मिला था और 2 महीने बाद भी यही दृश्य देखने को मिल रहा है और सभी सरकारें हर रोज प्रेस-कॉन्फ़्रेंस कर अपने कामों की तारीफ करने में जुटी हुई है.
साथ ही उन्होंने कहा कि पता नहीं देश का क्या दुर्भाग्य है जो खून जला-जलाकर कमाया हुआ पैसा इन्हें दो और जरूरत के वक्त रो-रोकर तमाशा देखो.