नई दिल्ली/गाजियाबाद: डासना जेल के अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर सुनील कुमार ने लॉकडाउन के बीच अपनी शादी की सालगिरह अलग अंदाज में मनाई. ये उनकी 27 वीं सालगिरह है. इस सालगिरह पर केक काटने के दौरान डॉक्टर दंपत्ति यानी पति-पत्नी ने मेडिकल हेलमेट लगाया हुआ था, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा खत्म हो जाए. लॉकडाउन में शादी की सालगिरह का ये पल डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी और उनके परिवार के लिए काफी अनमोल है.
डॉक्टर के परिवार हैं चिंतित
इन दिनों डॉक्टर्स के परिवार काफी ज्यादा चिंतित हैं और सभी डॉक्टर्स के लिए देश दुआ कर रहा है. ऐसे में कुछ पल के लिए डॉक्टर अपने घर जाते हैं और परिवार के साथ वक्त बिताते हैं. उस पल का खुशनुमा एहसास उनके परिवारों से बेहतर कोई नहीं कर सकता. यह पल अनमोल होता है.
ऐसे ही पल डॉक्टर दंपत्ति के रहे. केक काटने के साथ ही पति-पत्नी ने एक दूसरे को सालगिरह की बधाई दी. परिवार के लोगों के भी काफी फोन कॉल्स आए. डॉक्टर सुनील कुमार और उनकी पत्नी को बधाई देने के साथ-साथ उनकी सलामती की दुआ भी की गई.
डॉ सुनील कुमार त्यागी डासना जेल के भीतर स्थित अस्पताल में कार्यरत हैं. डॉक्टर सुनील के अलावा कई अन्य डॉक्टर भी जेल अस्पताल में कार्यरत हैं. ये डॉक्टर कैदियों के लिए वरदान बने हुए हैं. राहत की बात यह है कि जेल में इस तरह के इंतजाम किए गए हैं, जिससे कोरोना संक्रमण अंदर नहीं फैले. डासना जेल में सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर सैनिटाइजेशन तक का ख्याल शुरू से ही रखा जा रहा है.