नई दिल्ली/ गाजियाबाद : गाजियाबाद में पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से पूरा कराने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. इसी को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक के साथ ब्लॉक राजापुर, मुरादनगर एवं भोजपुर का दौरा किया.
जिलाधिकारी ने ब्लॉक में लेखपाल, कोटेदार, ग्राम चौकीदार, उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार एवं पुलिस अधीक्षक के साथ बैठकें कर चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा कराने के लिए निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि धारा-144 आदर्श आचार संहिता की कॉपी प्रत्येक चौकीदार एवं कोटेदारों को वितरित कराई जाए. इसके माध्यम से सभी ग्रामीण क्षेत्र में धारा 144 एवं (MCC) का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा सके.
ये भी पढ़ें : मुरादनगर ब्लॉक में दिखाई दिया ग्राम प्रधान और बीडीसी पद के लिए क्रेज
उलंघन करने पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्याशियों के साथ सम्बन्धित उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी प्रत्येक थाना स्तर पर बैठक का आयोजन करे. प्रत्याशियों को धारा -144 के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये सचेत किया जाए कि इसके उल्लंघन पर प्रत्याशी का नामांकन निरस्त करते हुए एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जाएगी. अगर प्रत्याशियों एवं समर्थकों ने वोट मांगने हेतु अनुचित साधनों (शराब वितरण, पैसा वितरण, वस्त्र वितरण, सार्वजनिक भोज का आयोजन) का प्रयोग किया तो FIR दर्ज कर कठोर कार्रवाई कराई की जाएगी.
ये भी पढ़ें : जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया खंड विकास कार्यालयों का औचक निरीक्षण
कोविड को लेकर अलर्ट जिला प्रशासन
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कोटेदारों एवं चौकीदारों के माध्यम से कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए. लोगों को कोविड टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित किया जाए. साथ ही प्रत्येक गांव में मुनादी के माध्यम से कोविड से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जाए.