ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए DM ने की 'डे अफसर' की तैनाती - Ajay Shankar Pandey inspected Collectorate

गाजियाबाद में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया. उन्होंने कलक्ट्रेट के समस्त कर्मचारियों कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में जानकारी दी.

DM Ajay Shankar Pandey inspected Collectorate in Ghaziabad over corona
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 8:40 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी की गई गाइडलाइंस के अंतर्गत जिले के सभी सरकारी कार्यालयों को 100% कर्मचारियों के साथ कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए खोले जाने के निर्देश दिए गए थे. इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कलक्ट्रेट के समस्त कर्मचारियों कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में जानकारी दी.

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया


6 अफसरों को जिम्मेदारी दी गई

गाज़ियाबाद जिला मुख्यालय परिसर में किसी प्रकार का कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले. इसको लेकर गाज़ियाबाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय परिसर में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए 6 अफसरों को जिम्मेदारी दी है. जिन्हें 'डे- अफसर' नाम दिया गया है.

DM Ajay Shankar Pandey inspected Collectorate in Ghaziabad over corona
गाजियाबाद जिलाधिकारी कार्यालय

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक दिन कलेक्ट्रेट में कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने की जिम्मेदारी उस दिन के डे- अफसर की होगी. इसके लिए एक रोस्टर तैयार किया गया है. रोस्टर के मुताबिक हर दिन कलेक्ट्रेट परिसर में सैनिटाइजेशन, कर्मचारियों द्वारा फेस मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना उस दिन के डे-अफसर का दायित्व होगा.



जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी और अन्य समस्त कार्यालयाध्यक्ष को भी पत्र लिख अपने कार्यालय में डे-अफसर नियुक्त कर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी की गई गाइडलाइंस के अंतर्गत जिले के सभी सरकारी कार्यालयों को 100% कर्मचारियों के साथ कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए खोले जाने के निर्देश दिए गए थे. इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कलक्ट्रेट के समस्त कर्मचारियों कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में जानकारी दी.

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया


6 अफसरों को जिम्मेदारी दी गई

गाज़ियाबाद जिला मुख्यालय परिसर में किसी प्रकार का कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले. इसको लेकर गाज़ियाबाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय परिसर में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए 6 अफसरों को जिम्मेदारी दी है. जिन्हें 'डे- अफसर' नाम दिया गया है.

DM Ajay Shankar Pandey inspected Collectorate in Ghaziabad over corona
गाजियाबाद जिलाधिकारी कार्यालय

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक दिन कलेक्ट्रेट में कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने की जिम्मेदारी उस दिन के डे- अफसर की होगी. इसके लिए एक रोस्टर तैयार किया गया है. रोस्टर के मुताबिक हर दिन कलेक्ट्रेट परिसर में सैनिटाइजेशन, कर्मचारियों द्वारा फेस मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना उस दिन के डे-अफसर का दायित्व होगा.



जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी और अन्य समस्त कार्यालयाध्यक्ष को भी पत्र लिख अपने कार्यालय में डे-अफसर नियुक्त कर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.