नई दिल्ली/गाजियाबाद: हाथरस पीड़िता के साथ हुई हैवानियत के बाद कई दिन तक पीड़िता का अस्पताल में इलाज चला. वहीं पीड़िता ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पीड़िता की मौत के बाद देश भर में गुस्से का माहौल बना हुआ है. देशभर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे है और पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं.
जिलाधिकारी को बर्खास्त करने की मांग
सोमवार को गाजियाबाद के लोहियानगर स्थित गांधी पार्क में कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष विजेंद्र यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने हाथरस के जिलाधिकारी को बर्खास्त करने की मांग की है.
जिला प्रशासन और जिलाधिकारी
कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजेंद्र यादव ने कहा कि हाथरस की बेटी के साथ घिनौना कृत्य किया गया. वो जिंदगी और मौत से 14 दिन तक लड़ती रही. इससे भी घिनौना कृत्य पीड़ित परिवार के साथ सरकार और हाथरस के जिलाधिकारी का रहा है. हाथरस जिला प्रशासन और जिलाधिकारी इस पूरे प्रकरण में पूरी तरह से संलिप्त हैं और सरकार के ओहदेदारों के इशारे पर काम कर रहे हैं.
जिलाधिकारी को तुरंत बर्खास्त
उन्होंने कहा जिला कांग्रेस कमेटी हाथरस के जिलाधिकारी को तुरंत बर्खास्त करने की मांग करती है. हाथरस प्रकरण में जो घिनौना कृत्य हाथरस के जिलाधिकारी द्वारा किया गया है. वो माफी के लायक नहीं है. हाथरस प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए हाथरस के जिलाधिकारी को तुरंत हटाया जाए.