नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में मेरठ रोड पर आश्रम के भीतर आश्रय स्थल बनाया गया है. जिला प्रशासन ने इस आश्रय स्थल की शुरुआत की है. गाजियाबाद में काफी लोग ऐसे हैं, जो बाहर से आकर यहीं फंसे हुए हैं. उन लोगों की बेहतर व्यवस्था करने के लिए इस आश्रय स्थल को बनाया गया है. यहां पर लोगों के खाने-पीने और ठहरने के अलावा सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था की गई है. आश्रय स्थल में सोशल डिस्टेंसिंग को भी मेंटेन किया जा रहा है.
22 की गई आश्रय स्थल की संख्या
गाजियाबाद डीएम अजय शंकर पांडेय का कहना है कि आश्रय स्थलों की संख्या 22 हो गई है. अन्य प्रदेशों और जिलों से जो लोग गाजियाबाद में रुके हुए थे, उनके लिए मेरठ रोड पर राधा स्वामी सत्संग आश्रय स्थल बनाया गया है. इसमें नगर निगम की भूमिका के साथ-साथ जिला प्रशासन संचालन कर रहा है.
सैकड़ों लोगों के रहने की व्यवस्था
इन आश्रय स्थलों में सैकड़ों लोगों के रहने खाने ठहरने की व्यवस्था की गई है. जो जहां है वहीं रुक जाए, इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है. जिस तरह से पलायन करके हजारो लोग जिला और राज्य में जा रहे थे, उनकी संख्या ने प्रशासन को काफी परेशान कर दिया था. लेकिन काफी मेहनत के बाद प्रशासन ने हजारों लोगों को उनके घर पहुंचाया और जो रह गए हैं, वह रोड पर ना रहें, इसलिए उन लोगों के लिए आश्रय स्थल बनाए गए है.