ETV Bharat / city

गाजियाबाद: 36 उपनिरीक्षकों का किया ट्रांसफर, 12 चौकी इंचार्ज हटाए - SSP Kalanidhi Naithani

गाजियाबाद में 12 पुलिस चौकियों पर तैनात चौकी प्रभारियों को हटाकर उनकी जगह नए उप निरीक्षकों की तैनाती की गई है. बता दें कि 12 पुलिस चौकियों के विषय में लगातार लापरवाही की शिकायतें मिल रही थी.

Deployment of traffic police at Ghaziabad posts
गाजियाबाद पुलिस
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 7:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 12 पुलिस चौकियों पर तैनात लापरवाह चौकी प्रभारियों को हटाकर उनकी जगह नए उप निरीक्षकों की तैनाती की गई है. नए उप निरीक्षक ट्रैफिक पुलिस से हटाकर बतौर चौकी प्रभारी तैनात किए गए हैं. कानून व्यवस्था में सुधार के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ये बदलाव किए हैं.

गाजियाबाद के चौकियों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती

इसके अलावा ट्रैफिक में तैनात 12 उपनिरीक्षकों को थानों में तैनाती दे दी गई है. वहीं पुलिस लाइन से भी 12 उपनिरीक्षकों को थानों में तैनाती दी गई है. यह सभी बदलाव लॉकडाउन में कानून व्यवस्था को और ज्यादा मजबूत करने के लिए किए गए हैं.


लगातार लापरवाही की शिकायतें मिल रही थी
बता दें कि 12 पुलिस चौकियों के विषय में लगातार लापरवाही की शिकायतें मिल रही थी. उनको एसएसपी की तरफ से आगाह भी किया गया था लेकिन फिर भी शिकायतें कम नहीं हो रही थी. इसलिए उन्हें तुरंत हटाया गया और उनकी जगह ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत पुलिसकर्मियों को लगाया गया है.

दरअसल, जिले में स्कूल कॉलेज बंद होने के चलते रोड पर ट्रैफिक पुलिस पर दबाव कम है. इसलिए ट्रैफिक से हटाकर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को चौकियों पर तैनात करने का फार्मूला काफी कारगर साबित हो सकता है.


36 उपनिरीक्षक पर नई जिम्मेदारी
कुल मिलाकर देखें तो 36 उपनिरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले गए हैं. इनमें 24 ट्रैफिक पुलिस के उपनिरीक्षक हैं. जिनमें से 12 को चौकियों पर और 12 को थानों पर तैनाती मिली है. वहीं पुलिस लाइन से आए 12 पुलिसकर्मियों को भी अलग-अलग थानों में तैनात किया गया है, जिससे फोर्स को मजबूती मिल रही है. इस तरह की कार्रवाई से लापरवाह पुलिसकर्मियों के सामने नए उदाहरण पेश हुए हैं. वहीं लॉकडाउन में पुलिस की मैनपावर पावर को बैटर इंप्लीमेंटेशन करने का तरीका भी सामने आया है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 12 पुलिस चौकियों पर तैनात लापरवाह चौकी प्रभारियों को हटाकर उनकी जगह नए उप निरीक्षकों की तैनाती की गई है. नए उप निरीक्षक ट्रैफिक पुलिस से हटाकर बतौर चौकी प्रभारी तैनात किए गए हैं. कानून व्यवस्था में सुधार के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ये बदलाव किए हैं.

गाजियाबाद के चौकियों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती

इसके अलावा ट्रैफिक में तैनात 12 उपनिरीक्षकों को थानों में तैनाती दे दी गई है. वहीं पुलिस लाइन से भी 12 उपनिरीक्षकों को थानों में तैनाती दी गई है. यह सभी बदलाव लॉकडाउन में कानून व्यवस्था को और ज्यादा मजबूत करने के लिए किए गए हैं.


लगातार लापरवाही की शिकायतें मिल रही थी
बता दें कि 12 पुलिस चौकियों के विषय में लगातार लापरवाही की शिकायतें मिल रही थी. उनको एसएसपी की तरफ से आगाह भी किया गया था लेकिन फिर भी शिकायतें कम नहीं हो रही थी. इसलिए उन्हें तुरंत हटाया गया और उनकी जगह ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत पुलिसकर्मियों को लगाया गया है.

दरअसल, जिले में स्कूल कॉलेज बंद होने के चलते रोड पर ट्रैफिक पुलिस पर दबाव कम है. इसलिए ट्रैफिक से हटाकर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को चौकियों पर तैनात करने का फार्मूला काफी कारगर साबित हो सकता है.


36 उपनिरीक्षक पर नई जिम्मेदारी
कुल मिलाकर देखें तो 36 उपनिरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले गए हैं. इनमें 24 ट्रैफिक पुलिस के उपनिरीक्षक हैं. जिनमें से 12 को चौकियों पर और 12 को थानों पर तैनाती मिली है. वहीं पुलिस लाइन से आए 12 पुलिसकर्मियों को भी अलग-अलग थानों में तैनात किया गया है, जिससे फोर्स को मजबूती मिल रही है. इस तरह की कार्रवाई से लापरवाह पुलिसकर्मियों के सामने नए उदाहरण पेश हुए हैं. वहीं लॉकडाउन में पुलिस की मैनपावर पावर को बैटर इंप्लीमेंटेशन करने का तरीका भी सामने आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.