नई दिल्ली/ गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के अर्थला इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. दरअसल, एनजीटी ने 400 से ज्यादा अवैध मकानों को गिराने का आदेश दिया था. जिसके बाद से ही इलाके में हंगामे के आसार बने हुए हैं.
गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला इलाके के बालाजी बिहार में आज भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. यहां पर 400 से ज्यादा अवैध मकानों को तोड़ा जाना है. एनजीटी ने इसका आदेश दिया था और प्रशासन को आज उस आदेश को अमल में लाना है. सैकड़ों परिवार इस बात का विरोध कर रहे हैं.
आपको बता दें कि साल 2007 में इस इलाके को बसाया गया था और बिल्डर ने मिलीभगत करके सरकारी जमीन को बेच दिया था. दरअसल यह जमीन झील की जमीन थी और एनजीटी में याचिका दायर की गई थी, जिसमें एनजीटी ने झील को अपने सही स्वरूप में लाने का आदेश दिया था. 31 मई को एनजीटी में सुनवाई है और उससे पहले प्रशासन अतिक्रमण हटा देना चाहता है लेकिन लोग अड़े हुए हैं.
ऐसे में लोग अपनी जान तक देने को आमादा हैं. लिहाजा भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस के अलावा आरआरएफ और पीएसी भी तैनात की गई है.